Infosys इस साल 40 साल की हो चुकी है. Infy4Decades के मौके पर आयोजित समारोह में 70 साल की सुधा मूर्ति का एक अलग अंदाज देखने को मिला. महफिल में श्रेया घोषाल 'बरसो रे मेघा' गा रही थी और सुधा मूर्ति उस गाने पर झूम रही है. ऐसे वीडियो बहुत कम ही देखने का मौका मिलता है.आप भी इसे एंजॉय कीजिए.