ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के माता-पिता ऊषा सुनक और यशवीर और सास सुधा मूर्ति आंध्र प्रदेश में श्री राघवेंद्र स्वामी मठ में पहुंचे। दोनों परिवारों ने मिलकर मंदिर में प्रार्थना की और साथ ही पुजारी को शॉल भी भेंट किया। मठ के ऑफिशियल पेज पर तीनों की इस विजिट की तस्वीरें शेयर की गई थीं। मठ ने लिखा कि आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक के माता-पिता सर यशवीर सुनक और ऊषा सुनक श्री क्षेत्रम मंत्रालयम पहुंचे। उनके साथ इंफोसिस की श्रीमती सुधा मूर्ति भी दिखाई दीं। तीनों ने मिलकर श्री रयारु का दर्शन किया।
अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक के दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना के अगले दिन यानी 13 सितंबर को उनके माता-पिता की तस्वीरें भी सामने आईं। अक्षरधाम में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने पूजा अर्चना की थी और उसके बाद वहां के पुजारियों के साथ उनकी बातचीत की तस्वीरें भी सामने आई थीं। सामने आई वीडियोज और तस्वीरों में दोनों मंदिर हर पवित्र स्थान पर पूजा-आरती करते हुए दिखाई दे रहे थे।
ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ये G20 समिट के दौरान भारत की पहली ऑफिशियल यात्रा थी। यात्रा के दौरान उनका एक बयान सामने जिसमें वो खुद को एक प्राउड हिंदू बताते हुए नजर आए। साथ ही कहा कि वो हमेशा भारत के लोगों के साथ कनेक्टेड फील करेंगे। उन्होंने बताया कि समिट के लिए की गई उनकी विजिट बेहद स्पेशल है क्योंकि उन्हें अकसर भारत का दामाद भी कहा जाता रहा है। रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए भी कहते हैं कि वो भारत आकर बेहद खुश हैं ये देश उनके दिल के बेहद करीब है।