Sukesh Chandrasekhar New Letter: दिल्ली (Delhi) की जेल में बंद देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर एक और लेटर बम फोड़ा है। कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने गुरुवार को मीडिया को एक नया लेटर जारी किया, जिसमें उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को देश का सबसे बड़ा ठग बताया है। सुकेश ने लेटर में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर दिल्ली के स्कूलों में टैबलेट्स खरीद में घोटाला करने का आरोप लगाया है।
अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से लेटर जारी कर सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई अन्य AAP नेताओं पर 2016 में दिल्ली के स्कूलों में छात्रों के लिए टैबलेट (Tablets Supply) सप्लाई के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
चीनी कंपनी से रिश्वत मांगने का आरोप
उसने लेटर में दावा किया है कि साल 2016 में दिल्ली के मॉडल स्कूलों में टैबलेट सप्लाई करने के लिए उसने चीन की एक कंपनी के बारे में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को बताया था। टैबलेट आपूर्ति के लिए कंपनी के प्रतिनिधि, दिल्ली के डिप्टी सीएम, मंत्री सत्येंद्र जैन और उसके बीच कैलाश गहलोत के फार्म हाउस में बैठक भी हुई थी।
लेटर में दावा किया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2016 में सरकारी स्कूली बच्चों को टैबलेट की आपूर्ति करने के लिए एक चीनी कंपनी के साथ सौदा किया था। इस सौदे में आप नेताओं को लगभग 27% रिश्वत प्राप्त हुई, जिसे बाद में 40% तक बढ़ा दिया गया।
केजरीवाल को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की चुनौती
सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की चुनौती दी है। सुकेश ने अपने लेटर में लिखा कि अरविंद केजरीवाल के दो चेहरे हैं। एक एक्टर का, जबकि एक अपने आप को जनता का लाडला बताने का। उसने आगे लिखा है कि केजरीवाल अगर बिल्कुल सच्चे हैं तो खुद CBI जांच की सिफारिश करते?
हिंदुस्तान टाइम्स ने दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP मंत्री कैलाश गहलोत से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि सुकेश चंद्रेशखर ने इससे पहले भी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दो लेटर लिख चुका है। सुकेश का दावा है कि उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये फंड किए है। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी है।
इस मामले पर सीनियर बीजेपी नेता और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज सुकेश चंद्रशेखर द्वारा छठा लेटर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने केजरीवाल को टैब खरीदने के मामले में भ्रष्टाचार पर पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए चुनौती दी है। वहीं, दूसरी ओर सत्येंद्र जैन की जमानत छठी बार खारिज हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल ने उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इससे साबित होता है कि इस पूरे झंझट की जड़ अरविंद केजरीवाल हैं।'