Credit Cards

₹666 करोड़ का 810 किलो सोने से लदा ट्रक पलटा, भारत के इस शहर में मचा हड़कंप, लोगों ने किया ऐसा

Tamil Nadu Gold Truck Accident: तमिलनाडु में सोने के आभूषण से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। ट्रक में 810 किलोग्राम सोने के गहने भरे हुए थे। जिसकी कीमत 666 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रक कोयंबटूर से सलेम जा रहा था। बीच रास्ते में पलट गया। इसके बाद वहां भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई

अपडेटेड May 09, 2024 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
भारत के इस शहर में जब सोने से लदा ट्रक पलटा तो लोगों ने हैरान कर देने वाला काम किया

तमिलनाडु में कोयंबटूर से सेलम तक सोने के आभूषण ले जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इसकी वजह आगे जा रहे वाहन में लगी तिरपाल उड़कर ट्रक के विंडो शील्ड पर आ गई। जिससे अचानक ड्राइवर का ट्रक पर कंट्रोल नहीं रहा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में 810 किलो सोने के आभूषण लदे हुए थे। इन गहनों की कीमत 666 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लिहाजा इस मूल्यवान ट्रक के हादसे के शिकार होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद हाई सिक्योरिटी वाले एक दूसरे ट्रक को मौके पर भेजा गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अधिकारियों के सामने ट्रक के अंदर रखे सोने के आभूषणों को निकालकर दूसरे ट्रक में लोड किया गया। इसके बाद गहनों को सेलम में उनकी मंजिल के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस घटना स्थल पर मौजूद


यह ट्रक एक प्राइवेट लॉजिस्टिक कंपनी का बताया जा रहा है, जो कि कोंयबटूर से सेलम जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, सिथोडु के पास यह ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक के आगे एक दूसरा वाहन जा रहा था, जिसमें एक तिरपाल लगी हुई थी। यह तिरपाल तेज हवा होने के कारण उड़कर ट्रक की विंडो शील्ड पर आ गई। जिससे मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर को कुछ नहीं दिखने की वजह से ट्रक से कंट्रोल खो गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाई सिक्योरिटी वाले ट्रक से कैसे सोने के गहनों भरे बॉक्स को ट्रक से खाली किया जा रहा है। इस दौरान वहां पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।

Truck Accident: आगे चल रहे किसी वाहन में लगी तिरपाल उड़ कर ट्रक की विंड शील्ड पर आ गई थी। जिसकी वजह से ट्रक पलट गया। Truck Accident: आगे चल रहे किसी वाहन में लगी तिरपाल उड़ कर ट्रक की विंड शील्ड पर आ गई थी। जिसकी वजह से ट्रक पलट गया।

हादसे में दो लोग घायल

इस दुर्घटना में ड्राइवर शशिकुमार (29), सुरक्षा गार्ड पालराज (40) घायल हो गए हैं। ड्राइवर शशिकुमार और सुरक्षा गार्ड पालराज को इलाज के लिए भवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बनठन कर नहीं, बिना इस्त्री के कपड़े पहन कर आएं दफ्तर, इस सरकारी विभाग ने अपने कर्मचारियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।