Credit Cards

Taylor Swift के Eras Tour ने की 1 बिलियन डॉलर की कमाई, बना दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई वाला टूर

Taylor Swift के टूर की सफलता के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। ये टूर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर बन गया है। Eras Tour की टिकट की कीमत डॉलर 50 से लेकर डॉलर 899 तक रखी गई है जो 4100 रुपए से लेकर 74,000 रुपए के बीच है। इसके साथ पेश है दुनिया के अब तक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टूर-

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
पहले दिन की टिकट सेल में ही Eras Tour के 2.4 मिलियन यानि 24 लाख टिकट बिक गए थे।

Taylor Swift दुनिया की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक है। आज के दौर में वो सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एंटरटेनर भी हैं। अब इसके साथ ही उनका लेटेस्ट Eras Tour दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर बन गया है। इस टूर ने कम से कम 1 बिलियन डॉलर की सेल कर ली है। इस शो ने दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Elton John के Farewell टूर को भी पीछे छोड़ दिया है।

अभी तक Taylor Swift के टूर ने कुल कितनी कमाई की है ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। हालांकि पिछले दिसंबर Billboard Boxscore ने अंदाजा लगाया था कि स्विफ्ट का ये टूर आसानी से 590 मिलियन डॉलर क्रॉस कर देगा। ये 52 टूर की डेट्स के हिसाब से निकाला गया डाटा था। इसके बाद इस टूर में 2024 तक लैटिन अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप भी शामिल किए गए। अब इस टूर के लिए कुल मिलाकर 106 डेट्स फाइनल कर ली गई हैं। डाटा ट्रैकर Pollstar ने बताया कि सिंगर का कुल रेवेन्यू 1.4 बिलियन तक पहुंचने वाला है।

अप्रैल 20, 2023 के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक ये हैं दुनिया के अब तक के पॉपुलर टूर


  • Elton John- फेयरवैल येलो ब्रिक रोड टूर (2018-20, 22-वर्तमान) डॉलर 853 मिलियन
  • Ed Sheeran - डिवाइड टूर (2017-19) डॉलर 776 मिलियन
  • U2- U2 360 डिग्री टूर (2009-11) डॉलर 736 मिलियन
  • Guns N’ Roses-नॉट इन दिस लाइफटाइमटूर(2016-19) डॉलर 584 मिलियन
  • The Rolling Stones- बिगर बैंग टूर (2005-07) डॉलर 558 मिलियन
  • The Rolling Stones- नो फिल्टर टूर( 2017-19,21) डॉलर 547 मिलियन
  • Coldplay- हेड फुल ऑफ ड्रीम्स टूर ( 2016-17) डॉलर 524 मिलियन
  • Roger Waters- वॉल लाइव (2010-13) डॉलर 459 मिलियन
  • AC/DC-ब्लैक आइस वर्ल्ड टूर (2008-10) डॉलर 442 मिलियन
  • Harry Styles-लव ऑन टूर (2021-वर्तमान) डॉलर 418 मिलियन

Rekha Vogue Photoshoot: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने Vogue Arabia के लिए करवाया फोटोशूट, देखिए शाही अवतार

टिकट की कीमत और एक टूर का खर्चा

Taylor Swift के टूर की सफलता को लेकर किसी को भी कोई डाउट नहीं था। नवंबर 2022 में जब टिकट की सेल शुरू हुई थी तब Ticketmaster वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक की वजह से क्रैश हो गई थी। पहले दिन की टिकट सेल में ही Eras Tour के 2.4 मिलियन यानि 24 लाख टिकट बिक गए थे। टिकटमास्टर की वेबसाइट के मुताबिक ये अब तक की एक दिन में किसी आर्टिस्ट की सबसे ज्यादा टिकट सेल थी। Eras Tour की टिकट की कीमत डॉलर 50 से लेकर डॉलर 899 तक रखी गई है (4100 रुपए से लेकर 74,000 रुपए तक)। अगर ऐसे में कोई आदमी इस कॉन्सर्ट को अटेंड करने जा रहा है तो उसे कपड़े, होटल और ट्रैवलिंग का कुल मिलाकर डॉलर 1300 (1 लाख रुपए) औसत खर्च करना ही पड़ेगा। उम्मीद है कि 2023 में Taylor Swift का ये टूर डॉलर 5 बिलियन तक की कमाई कर लेगा जो कि 50 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।