प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 13 जनवरी को ‘गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise)’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ (Varanasi to Dibrugarh) तक दुनिया की सबसे लंबी लग्जरी रिवर क्रूज 'गंगा विलास (Ganga Vilas)' विदेशी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। भारत और बांग्लादेश की नदियों से गुजरते हुए यह क्रूज 50 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक दुनिया के सबसे लंबे क्रूज पर्यटन को प्रधानमंत्री मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि, प्रशासन के पास प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से पीएम मोदी का कोई औपचारिक कार्यक्रम अभी नहीं आया है, लेकिन जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को बताया कि आगामी 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक चलने वाले विश्व के सबसे लंबे क्रूज को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस क्रूज को रविदास घाट के सामने जेटी बोर्डिंग पॉइंट से हरी झंडी दिखाई जाएगी। गंगा विलास पूरी तरह से भारत में निर्मित पहला रिवर क्रूज है
3200 किलोमीटर का सुहाना सफर
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गंगा विलास क्रूज कुल 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। क्रूज द्वारा की जाने वाली यह दुनिया की सबसे लंबी यात्रा होगी। सूत्रों के अनुसार, यह सफर कुल 50 दिनों का होगा और इस दौरान यह जलयान भारत और बांग्लादेश की 27 नदियों से होकर गुजरेगा।
सूत्रों के अनुसार रास्ते में यह क्रूज 50 से अधिक जगहों पर रुकेगा, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा विलास क्रूज 50 दिनों की अवधि में भारत में गंगा, भागीरथी, हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित 27 नदियों के लगभग 3,200 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा।
क्रूज सफर के दौरान 50 से अधिक फेमस पर्यटक स्थलों पर रुकेगा। सफर के दौरान क्रूज भारत और बांग्लादेश की जिन 27 नदियों से होकर गुजरेगा, उनमें गंगा, भागीरथी, हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर, आदि शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि यह रिवर क्रूज भारत एवं बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम्स से होकर गुजरेगा। उनके अनुसार यह क्रूज सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क से भी गुजरेगा।
लग्जरी सुविधाओं से लैस है क्रूज
इस क्रूज की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। गंगा विलास क्रूज के अनुभव को सुखद बनाने के लिए रेस्तरां, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम, स्पा, ओपन-एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनलाइज्ड बटलर सर्विस, आदि जैसी सुविधाएं होंगी। क्रूज में 18 सुइट्स होंगे।
जो 18 सुइट हैं, वह बेहद आलीशान हैं। रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजन परोसने वाले कुछ बुफे काउंटर मौजूद हैं। यह दुनिया में किसी एक रिवर क्रूज द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी नदी यात्रा होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्रूज में पर्यटकों के लिए सारी लग्जरी सुविधाओं होंगी। पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के टिकट की कीमत कितनी है। लेकिन लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अंतरा ने बताया कि 'अतुल्य बनारस (Incredible Benaras)' पैकेज का किराया मूल्य 1,12,000 रुपये से शुरू होता है। चार दिवसीय यात्रा वाराणसी और कैथी के बीच होती है।
अंतरा लक्जरी रिवर क्रूज (Antara Luxury River Cruise) के डायरेक्टर सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग इंडिया काशिफ सिद्दीकी ने लाइवमिंट से बातचीत बताया कि इस ऐतिहासिक क्रूज के टिकट की कीमत के बारे में शायद ही कोई जानकारी है। उन्होंने बताया कि कि स्विस पर्यटकों को अगले कुछ वर्षों के लिए सभी टिकट बेचे जा चुके हैं, जिन्होंने प्रत्येक सुइट के लिए 38 लाख रुपये का भारी भरकम भुगतान किया है।