Shark Attacked Man: इजिप्ट के हूर्घाडा तट पर एक आदमी पर टाइगर शार्क ने हमला किया। शार्क से खुद को बचाने की जद्दोजहद में आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्विटर पर आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। शार्क इतनी खतरनाक थी कि पानी के बाहर निकालने के बाद भी आदमी के हिस्सों को चबाती रही। आदमी का नाम व्लादिमिर पोपोव था। 1999 में जन्मा व्लादिमिर कोई टूरिस्ट नहीं बल्कि इजिप्ट का ही स्थाई वासी था।
घटना को याद करते हुए एक आदमी ने आंखो देखा हाल बताया - शार्क ने चंद सेकंड के भीतर ही अटैक किया मैं बस वहां चिल्लाता रहा। रेस्क्यू करने वाली टीम ने तुरंत एक्शन लिया। मैं समझ गया कि वहां शार्क है। मैं उछल-उछल कर शार्क-शार्क चिल्ला रहा था। शार्क, शार्क खुद को बचाइए! लेकिन उस वक्त तक लोग मुझे समझ नहीं पा रहे थे।
दूसरे विटनेस ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। आदमी वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है कि अब ये शार्क आदमी के बॉडी के दूसरे हिस्सों को भी खा रही है। हमले के बाद शार्क को पकड़ लिया गया और उसे घसीटकर किनारे पर लाया गया। घटना को ध्यान में रखते हुए इजिप्ट की एन्वायरमेंट मिनिस्ट्री ने सारी वॉटर एक्टिविटीज को दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस एरिया में ये शार्क से जुड़ी पहली घटना नहीं है। जुलाई 2022 में शार्क ने हूर्घाडा में दो औरतों को मारा था।