Get App

Shark Attack: आदमी को जिंदा निगल गई शार्क, चंद सेकंड में बनाया अपना शिकार, वीडियो हुई वायरल

Shark Attack: शार्क समंदर का सबसे खतरनाक जीव है। डिस्कवरी पर आपने शार्क से जुड़ी कई कहानियां सुनी होंगी जहां खून की गंध आते ही शार्क आदमखोर बन जाती है। इजिप्ट से भी ऐसी ही एक घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शार्क ने आदमी को अपना निवाला बनाने के बाद उसकी जान ले ली। लोग देखते रहे लेकिन कोई भी उस आदमी को शार्क के जबड़ों से बचा नहीं पाया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 9:46 AM
Shark Attack: आदमी को जिंदा निगल गई शार्क, चंद सेकंड में बनाया अपना शिकार, वीडियो हुई वायरल
आदमी का नाम व्लादिमिर पोपोव था। 1999 में जन्मा व्लादिमिर कोई टूरिस्ट नहीं बल्कि इजिप्ट का ही स्थाई वासी था।

Shark Attacked Man: इजिप्ट के हूर्घाडा तट पर एक आदमी पर टाइगर शार्क ने हमला किया। शार्क से खुद को बचाने की जद्दोजहद में आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्विटर पर आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। शार्क इतनी खतरनाक थी कि पानी के बाहर निकालने के बाद भी आदमी के हिस्सों को चबाती रही। आदमी का नाम व्लादिमिर पोपोव था। 1999 में जन्मा व्लादिमिर कोई टूरिस्ट नहीं बल्कि इजिप्ट का ही स्थाई वासी था।

लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें