Shark Attacked Man: इजिप्ट के हूर्घाडा तट पर एक आदमी पर टाइगर शार्क ने हमला किया। शार्क से खुद को बचाने की जद्दोजहद में आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्विटर पर आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। शार्क इतनी खतरनाक थी कि पानी के बाहर निकालने के बाद भी आदमी के हिस्सों को चबाती रही। आदमी का नाम व्लादिमिर पोपोव था। 1999 में जन्मा व्लादिमिर कोई टूरिस्ट नहीं बल्कि इजिप्ट का ही स्थाई वासी था।