भारत सरकार ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। देश में हर साल महीने लाखों लोगों का करोड़ों रुपये में चालान कटता है। आमतौर पर बहुत से लोगों का मानना है कि एक बार वाहन का चालान होने पर दिन भर नहीं होता है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो गलत है। ऐसी गलती करने पर हर आपका चालान कट जाएगा। लिहाजा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की जानकारी बेहद जरूरी है।
जब ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस या कैमरे के जरिए ऑनलाइन चालान भेज दिया जता है। बहुत से लोगों को गलतफहमी रहती है कि एक बार चालान कटने पर दूसरी बार नहीं होगा। इस गलतफहमी से बाहर निकलना बेहद जरूरी है। बार-बार गलती करने पर बार-बार चालान कटता है।
अगर एक दिन में एक चालान के नियमों की बात करें तो ये कुछ परिस्थितियों में ठीक है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुछ नियमों को तोड़ने पर सिर्फ दिन में एक ही चालान हो सकता है। इस स्थिति में भी यह जरूरी है कि सेम नियम उल्लंघन पर ही चालान नहीं हो सकता है। जैसे मान लीजिए आपने कोई नियम उल्लंघन किया और कुछ देर बाद उसी नियम का फिर से उल्लंघन करते हैं तो चालान नहीं होगा. लेकिन, ये सभी नियमों के लिए नहीं है और कुछ ही नियमों के उल्लंघन पर ऐसा होता है। लेकिन ऐसे नियम है, जिनका पालन नहीं करने पर दिन भर में कई बार चालान किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह अलग अलग नियमों और उनके उल्लंघन पर निर्भर करता है कि उनका दिन में फिर से चालान हो सकता है या नहीं।
हेलमेट के नियमों में अपवाद
बिना हेलमेट के बाइक, स्कूटर आदि पर घर से निकल गए हैं। इसबीच आपका चालान हो गया तो फिर दोबारा उसी दिन चलाना नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि एक बार घर से निकल गए हैं तो उसे सुधारा नहीं जा सकता है। ऐसे में पुलिस एक बार चालान काटने के बाद आपको पूरा दिन के लिए छोड़ सकती है।
इन गलतियों पर दिन भर में कई बार कट सकता है चालान
अगर आप ओवर स्पीडिंग कर रहे हैं और आपका चालान काटा गया है तो दिन में दूसरी या तीसरी बार भी इस मामले में चालान कट सकता है। इसकी वजह ये है कि जानबूझकर गलती की जा रही है। वहीं अगर आपने सीट बेल्ट नहीं पहनी है और आपका चालान हो गया है तो फिर से इसी को लेकर चालान कट सकता है। यहां भी वजह ये है कि जानबूझकर बेल्ट नहीं पहना गया है।