Traffic Challan: बाइक और स्कूटर पर पीछे बैठने वाले हो जाएं अलर्ट, 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, गलती पर कटेगा मोटा चालान

New traffic Rules: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 1 सितंबर 2024 से वाहन चलाने के नियमों में बदलाव हो जाएगा। नए नियम सभी के ऊपर लागू कर दिए जाएंगे। बाइक और स्कूटर चलाने वालों के लिए हेलमेट जरूरी हो जाएगा। बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर 1035 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
New traffic Rules: हाईकोर्ट के आदेश के बाद सख्‍ती से नियम का पालन होगा। 1 सितंबर से चालान काटे जाएंगे।

सड़क पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ट्रैफिक पुलिस नियमों के प्रति बेहद सख्त हो गई है। 1 सितंबर से बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट पहनना जरूरी है। बिना हेलमेट के 1035 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से स्‍कूटर पर पीछे बैठकर सवारी करने वालों को हेलमेट लगाना जरूरी होगा। शहर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर, जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हरेंधीरा प्रसाद और शहर के पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची ने हाल ही में एक बैठक की है। उन्‍होंने कहा कि अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

हेलमेट नहीं पहनने पर होगी यह कार्रवाई


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाखापट्टनम पुलिस का कहना है कि अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उस पर 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस तीन महीने के लिए भी सस्पेंड किया जा सकता है। हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी हिदायत दी गई। सिर्फ ISI मार्के हेलमेट ही पहनना होगा। अगर कोई खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनेगा उस पर एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि दिल्‍ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्‍कूटर-बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनने के नियम को कड़ाई से लागू किया जाता है। बहुत से शहरों में सिर्फ दोपहिया वाहन चलाने वाले चालक के हेलमेट नहीं पहनने का ही चालान काटा जाता है।

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

सीट बेल्ट लगाकर करें ड्राइविंग

सीट बेल्ट न लगाकर ड्राइविंग करने से हर दिन हजारों लोगों का चालान कटता है। कार ड्राइव करते समय सीटबेल्ट हमेशा लगाना चाहिए। कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें।

वाहन चलाते समय कभी न करें मोबाइल का इस्तेमाल

बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है। लिहाजा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

साइकिल चलाने पर हेलमेट पहनना जरूरी, स्कूल के बच्चों के लिए ड्रेस कोड की तरह लागू

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Aug 22, 2024 3:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।