भारत सरकार ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। इसके लिए अब मिर्जापुर जिले में साइकिल चलाने वालों को हेलमेट पहनना बेहद जरूरी हो गया है। पुलिस ने एक अभियान के जरिए इसे आज से जिले में लागू कर दिया है। अभी तक लोग बाइक, स्कूटर चलाने पर ही हलमेट पहनते थे।
.दरअसल, जिले में इन दिनों सड़के हादसे ज्यादा हो रहे हैं। ऐसे में सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से ट्रैफिक पुलिस ने इस अनोखे अभियान की शुरुआत की है। सकूली बच्चों से यह नियम लागू किया जाएगा। यानी सबसे पहले साइकिल चलाने पर स्कूली बच्चों को हेलमेट पहनना होगा।
स्कूली छात्रों से SP ने की चर्चा
दरअसल, मिर्जापुर में कई स्कूल शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी हैं। इन स्कूलों के जाने का रास्ता हाईवे से हकर गुजरता है। यहां कई भारी वाहन भी तेज चलते हैं। लिहाजा कई छात्र हादसे के शिकार भी हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने स्कूली छात्रों को हेलमेट पहनना जरूरी कर दिया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने आज (15 अगस्त 20240 से एक अभियान की शुरुआत ,की है। इस अभियान में शुरुआती दौर में सिर्फ स्कूली छात्रों को साइकिल चलाने के दौरान हेलमेट पहनना होगा। अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में स्कूल जाने वाले बच्चियों को देखते हुए बातचीत की गई थी। इसके बाद अब इस अभियान की शुरुआत हो रही है।
पुलिस ने छात्रों से लिया वचन
ट्रैफिक पुलिस हेलमेट पहनने के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी। फिलहाल फिलहाल दो स्कूल प्रबंधकों से बात की गई है। इसमें छात्रों ने हेलमेट पहनने का वचन दिया है। हेलमेट पहनने से बच्चे अगर साइकिल से गिरते हैं तो वह सुरक्षित रहेंगे।
फिलहाल शहर के दो प्राइवेट स्कूलों में इस नियम को लागू किया गया है। यानी यहां से इस नियम कि शुरूआत होगी। इसके बाद शहर के बाकी स्कूलों में भी इस नियम को लागू किया जाएगा। स्कूलों में ड्रेस कोड की तरह ही साइकिल से स्कूल जाने वाले हर बच्चे को हेलमेट भी पहन के आना होगा। एसपी सिटी ने बताया कि कई बच्चे ऐसे हैं जो हाइवे पार करके स्कूल आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है।