Traffic Rules: सड़क पर चलते समय हर शख्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। इसकी वजह ये है कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए अनिवार्य है। लेकिन कभी-कभी देखा जाता है कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। कई बार लोग अनजाने में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उन्हें रोक लेती है और उनका चालान काटने लगती है। ऐसे में बहुत सारे लोग उत्तेजित हो जाते हैं और पुलिस वालों से अभद्रता करने लगते हैं। इसी तरह की घटनाओं में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिसकर्मी सड़क पर चल रहे किसी भी वाहन को चेकिंग के लिए रोक सकते हैं। उस वाहन के दस्तावेज भी मांग सकते हैं। ऐसा करने पर ड्राइवर को दस्तावेज दिखाना जरूरी होता है। हालांकि, इस सब के दौरान कई बार पुलिसकर्मियों की ओर से बदसलूकी के मामले में भी सामने आते हैं। ऐसे में लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप भी अपने अधिकारों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
गाड़ी के कागज हमेशा अपने पास रखें
ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर गाड़ी के कागज जैसे वाहन रजिस्ट्रेशन, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कह सकती है। ऐसे में आपको संबंधित कागज दिखाना होगा। हालांकि इस दौरान आप भी उनकी ऑफिशियल आईडी दिखाने के लिए भी कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फर्जी पुलिस के वेश में लुटेरे भी घूमते रहते हैं। आप पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म पर लिखा नाम और बैच नंबर भी नोट कर सकते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक आप डिजिटल दस्तावेज भी दिखा सकते हैं। पुलिस डिजिटल दस्तावेजों को खारिज नहीं कर सकती है।
गाड़ी से उतरने के लिए नहीं कह सकते
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस आपसे ये नहीं कह सकती है कि आप अपने वाहन से उतरकर दस्तावेज दिखाने आएं। इस समय अगर ट्रैफिक पुलिस का व्यवहार आपको ठीक नहीं लगता तो आप इसकी शिकायत सीनियर अधिकारी या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर कर सकते हैं।
सड़क पर चलने के दौरान आपको ट्रैफिक पुलिस न रोके और आपको कोई असुविधा न हो। इसके लिए आपको हमेशा बहुत ध्यान से ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। अगर आपसे कभी कोई गलती से किसी नियम का उल्लंघन हो जाता है तो आप अपनी गलती स्वीकार करें और पुलिस अधिकारी से माफी मांग लें।