Train Cancelled: नांदेड़ की ओर जाने वाली ये ट्रेन कैंसिल, जानिए कैंसिल की गई ट्रेनों की एक लिस्ट

Train Cancelled 22 July: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को 22 जुलाई को असुविधा हो सकती है।रेलवे ने कुछ खास रूटों नांदेड़, वाराणसी से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।भारत के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

अपडेटेड Jul 22, 2023 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन नंबर 07894/07893 करीमनगर-निजमाबाद JCO 23 जुलाई तक कैंसिल

Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने जुलाई में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। भारतीय रेलवे ने विकास और मरम्मत के कार्य की वजह से भी कई रूटों पर ट्रेनें कैंसिल की हैं। वाराणसी और गोरखपुर जैसी जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली  ट्रेनों की सेवाएं बाधित रहने वाली हैं। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

22 जुलाई को ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 06753/06754 अरक्कोणम-तिरुपत्ति स्पेशल 10 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 06727/06728 चेन्नई सेंट्रल (MMC)-तिरुपत्ति स्पेशल 10 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 16203/16204 डॉ. MGR चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस 10 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 07581/07660 तिरुपति से काटपाड़ी जेसीओ जाने वाली ट्रेन 23 जुलाई तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 24, 31 जुलाई और 3 अगस्त को कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 05155/05156 गोरखपुर-छपरा अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेन 24, 27, 31 जुलाई और 3 अगस्त को कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर 07753/07764 काजीपेट-दोर्नाकल JCO 23 जुलाई तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 07894/07893 करीमनगर-निजमाबाद JCO 23 जुलाई तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 07854/07853 नांदेड़-निजमाबाद JCO 23 जुलाई तक कैंसिल

कुछ समय तक ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट


  • ट्रेन नंबर 12424/12423 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 6 सितंबर तक डिब्रूगढ़ की जगह डिब्रूगढ़ टाउन पर ही रोक दी जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 13352 धनबाद से अलप्पी जाने वाली ट्रेन का भी 22 जुलाई तक रूट डायवर्ट किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 20889/20890 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस रेणीगुंतासे तिरुपति जेसीओ के बीच 22 जुलाई, 29 जुलाई और 5 अगस्त को कैंसिल

विदेशी मुद्रा भंडार फिर से 600 अरब डॉलर के पार, गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी बढ़ोतरी

ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें -

अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जरूर जान लें। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 22, 2023 8:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।