Delhi AQI: दिल्ली में 400 के पार AQI, जहरीली धुंध की चादर में लिपटी राजधानी; कम विजिबिलिटी से कई उड़ाने प्रभावित
Delhi AQI Today: राजधानी में प्रदूषण के आपातकालीन स्तर को देखते हुए सबसे सख्त चरण GRAP-4 की पाबंदियां लागू है। इसके अंतर्गत निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई गई है और डीजल से चलने वाले भारी ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है
राजधानी में कम विजिबिलिटी ने हवाई यातायात की कमर तोड़ दी है
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की हवा में घुला 'जहर' कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज की सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। पिछले कुछ दिनों से AQI का ग्राफ लगातार 400 के करीब बना हुआ है, जिससे लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। आज के मुख्य हॉटस्पॉट्स के ये है आंकड़े:
नरेला: 418
बवाना: 408
वजीरपुर: 403
आनंद विहार: 402
जहांगीरपुरी: 400
रोहिणी: 400
नेहरू नगर: 393
कागजों तक सीमित GRAP-4, पाबंदियों के बाद भी राहत नहीं
राजधानी में प्रदूषण के आपातकालीन स्तर को देखते हुए सबसे सख्त चरण GRAP-4 की पाबंदियां लागू है। इसके अंतर्गत निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई गई है और डीजल से चलने वाले भारी ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि, कड़ाके की ठंड और हवा की सुस्त रफ्तार ने इन कोशिशों पर पानी फेर दिया है। मौसम की मार के आगे प्रशासन की ये सख्त पाबंदियां फिलहाल जमीन पर बेअसर साबित हो रही हैं और दिल्ली को इस जहरीले धुएं से निजात नहीं मिल पा रही है।
IGI एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण 95 उड़ानें रद्द
राजधानी में कम विजिबिलिटी ने हवाई यातायात की कमर तोड़ दी है। रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हालात इतने बिगड़ गए कि करीब 95 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। घने कोहरे के कारण रनवे पर परिचालन लगभग ठप हो गया, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुल 97 उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें 48 आने वाली और 49 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के बीच चलने वाली उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। बता दें कि यह संकट लगातार बना हुआ है; शनिवार को भी 120 से अधिक उड़ानें रद्द हुई थीं, जिसके बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
उत्तर भारत में कोहरे का 'ऑरेंज अलर्ट'
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरा उत्तर भारत इस समय घने स्मॉग और कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग (IMD) ने बिगड़ते हालात को देखते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं:
ऑरेंज अलर्ट: हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत 10 राज्यों में येलो अलर्ट है, जहां 25 से 28 दिसंबर के बीच कोहरा और बढ़ सकता है।
कोल्ड डे: दिल्ली और यूपी में अगले 2 दिनों तक 'कोल्ड डे' जैसे हालात बने रहेंगे, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस होगी।
कब मिलेगी राहत?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदूषण और कोहरे के इस दोहरे वार से राहत मिलने की उम्मीद है। 23 और 24 दिसंबर को दिल्ली में 15 से 25 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषक कण बिखरेंगे, जिससे विजिबिलिटी बेहतर होगी और AQI में गिरावट आ सकती है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
क्या करें और क्या न करें?
डॉक्टरों ने इस जहरीली हवा से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की सलाह दी है:
बाहर जाने से बचें: जब तक बहुत जरूरी न हो, सुबह और शाम के समय घर से बाहर न निकलें।
मास्क का प्रयोग: यदि बाहर जाना अनिवार्य है, तो केवल N95 या N99 मास्क का ही उपयोग करें।
बुजुर्ग और बच्चे: सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है।
खिड़की-दरवाजे बंद रखें: प्रदूषण को घर के अंदर आने से रोकने के लिए सुबह के वक्त खिड़कियां बंद रखें।