Train Cancelled: करीमनगर और निजामाबाद से ये ट्रेनें हुई कैंसिल, अगस्त में इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

Train Cancelled 5 August: भारतीय रेलवे ने 5 अगस्त को अलग-अलग रूटों की ट्रेनें कैंसिल की हैं। रेलवे ने कुछ खास रूटों गोरखपुर, वाराणसी से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

अपडेटेड Aug 05, 2023 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन नंबर 08679-08680 आद्रा-मिदनापुर MEMU स्पेशल 6 अगस्त तक कैंसिल

Train Cancelled : भारतीय रेलवे द्वारा अगस्त में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। विकास, मरम्मत और हादसों की वजह से अकसर  ट्रेनों की आवाजाही में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हावड़ा और अजीमगंज जैसी जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

5 अगस्त को ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 20889/20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस 5 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 13027/13028 अजीमगंज-हावड़ा-कविगुरु मेल एक्सप्रेस 5 अगस्त को कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 20889/20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस 5 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 08679-08680 आद्रा-मिदनापुर MEMU स्पेशल 6 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 7893/7894 करीमनगर-निजामाबाद 6 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 7765/7766 करीमनगर-सिरपुर टाउन 6 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 7596/7593 काछेगुड़ा-निजामाबाद 6 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09343/09344 पटना-डॉक्टर अंबेडकर नगर विकली स्पेशल 26 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विकली 30 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 06753/06754 अरक्कोणम-तिरुपत्ति स्पेशल 10 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 06727/06728 चेन्नई सेंट्रल (MMC)-तिरुपत्ति स्पेशल 10 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 16203/16204 डॉ. MGR चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस 10 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस विकली स्पेशल 30 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09417/09418 अहमदाबाद-पटना विकली स्पोशल 29 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला विकली स्पेशल 29 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 28 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल 29 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर विकली 28 जुलाई से 1 सितंबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस विकली 30 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09417-09418 अहमदाबाद जंक्शन-पटना जंक्शन विकली 28 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09421/09422 अहमदाबाद जंक्शन-दरभंगा जंक्शन विकली 30 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद जंक्शन-समस्तीपुर जंक्शन विकली 29 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज विकली 25 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09322/09324 इंदौर जंक्शन-पुणे 31 अगस्त तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर जंक्शन 28 सितंबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 09093/09094 उधना जंक्शन- भगत की कोठी 26 अगस्त तक कैंसिल

कुछ समय तक ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट


  • ट्रेन नंबर 12424/12423 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 6 सितंबर तक डिब्रूगढ़ की जगह डिब्रूगढ़ टाउन पर ही रोक दी जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 20889/20890 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस रेणीगुंतासे तिरुपति जेसीओ के बीच 5 अगस्त को कैंसिल

धारा 370 की चौथी वर्षगांठ पर निरस्त हुई अमरनाथ यात्रा, शनिवार को दर्शनों के लिए रवाना नहीं हो सकेंगे यात्रा

ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें -

अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जरूर जान लें। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।