राजस्थान के उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद भाग रहा पति CCTV में कैद हो गया। साथ ही पत्नी भी पति के पीछे-पीछे भाग गई और अब पुलिस दोनों को तलाश रही है। डूंगरपुर के गामडी देवल का रहने वाली जितेंद्र लिंबात पानेरियों की मादडी में डिंपल मीणा के साथ 6 महीने से लीव इन में रह रहा था। दोनों प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे।
डिंपल मीणा ने अपने पति पर केस कर रख था और वह उदयपुर में लीव इन में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। डिंपल का पति नरसी इस बात से खूब नाराज था और रविवार को वह किराये के मकान पर जा पहुंचा। उस दौरान जितेंद्र और डिंपल दोनों ही मकान में मौजुद थे।
दोनों में थोड़ी कहासुनी हुई और फिर महज तीन मिनट में चाकू से जितेंद्र की हत्या कर वह फरार हो गया। जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं नरसी खून से सने हाथों से भागता हुआ CCTV में कैद हो गया।
इतना ही नहीं डिंपल भी नरसी के पीछे-पीछे भाग गई। शोर होने पर आसपास के लोग भी जमा हुए, लेकिन तब तक आरोपी और उसकी पत्नी दोनों भाग चुके थे।
जानकारी पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया गया। नरसी ने जितेंद्र पर चाकू से 4-5 वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अब नरसी और उसकी पत्नी डिंपल को पकड़ने के लिए पुलिस डूंगरपुर, बांसवाडा और अहमदाबाद की तरफ भेजी गई है।