Rohit Sharma Fat Remark Row: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए जाने पर BCCI ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि ऐसे बयान न दिए जाएं। ये कमेंट आधारहीन और अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर पार्टी ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई। साथ ही आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है।
भारी बवाल के बाद सैकिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान (भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा) के लिए इस तरह की टिप्पणी एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आई है जो एक जिम्मेदार पद पर है। खासकर ऐसे समय में जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।"
शमा ने अपने पोस्ट में कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं। उन्होंने यह भी कहा था, "उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! ... और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।"
कांग्रेस प्रवक्ता ने दी सफाई
रोहित शर्मा पर अपने ट्वीट पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए ANI से कहा, "मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी।"
उन्होंने आगे कहा, "जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर बीजेपी के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे। वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।"
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है। लेकिन टी20 विश्व कप जीतना नहीं ! वैसे कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।"
बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "यह बहुत शर्मनाक है कि कांग्रेस की एक आधिकारिक प्रवक्ता इस तरह का बयान दे रही है। यह कांग्रेस का बयान है। उन्हें लगता है कि केवल एक ही व्यक्ति हर चीज के लिए उपयुक्त है और वह हैं राहुल गांधी।"
उन्होंने कहा, "वे देश के इतने खिलाफ हो चुके हैं कि आज हमारे देश के क्रिकेट कप्तान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उनका इससे क्या मतलब है। यह वाकई शर्मनाक है और मैं इसकी निंदा करता हूं। पूरा देश कांग्रेस की मानसिकता देख रहा है।"