उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली का जश्न बेहद अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। यहां "जूते मार होली" खेली जाती है, जिसमें "लाट साहब का जुलूस" मुख्य आकर्षण होता है। इस जुलूस में लाट साहब बनने वाले व्यक्ति पर लोग जूते फेंकते हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें नकद इनाम और उपहार मिलते हैं। ये परंपरा 1857 से चली आ रही है और हर साल हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं। लाट साहब के चुनाव की प्रक्रिया भी खास होती है। उन्हें किसी दूसरे जिले से लाया जाता है और जुलूस कमेटी उनकी जमकर खातिरदारी करती है। उन्हें ब्रांडेड कपड़े, जूते और महंगे उपहार दिए जाते हैं।