Valentine Week 2025: 7 से 14 फरवरी तक हर दिन है खास, जानें पूरा शेड्यूल और सेलिब्रेशन आइडिया!

वैलेंटाइन वीक प्यार, इमोशन्स और रोमांस का जश्न मनाने का सबसे खूबसूरत समय होता है। चाहे नया प्यार हो या बरसों पुराना रिश्ता, यह हफ्ता हर किसी के लिए खास होता है। अगर आप भी अपने प्यार को मजबूत और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस वैलेंटाइन वीक को पूरे दिल से मनाइए और अपने रिश्ते को और भी गहरा बनाइए

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 9:44 PM
Story continues below Advertisement
Valentine's Week Days Meaning: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है

फरवरी का महीना आते ही चारों ओर प्यार की मिठास घुलने लगती है। यह महीना प्रेमियों के लिए खास होता है, क्योंकि यही वह समय होता है जब लोग अपने दिल की बात कहने का हौसला जुटाते हैं। खासतौर पर 7 फरवरी से 14 फरवरी तक का सप्ताह, जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है, बेहद खास होता है। इस पूरे हफ्ते में हर दिन प्यार का एक अलग रंग लिए होता है—कहीं गुलाब से शुरुआत होती है, तो कहीं वादों की गहराई महसूस होती है। यह समय उन लोगों के लिए भी खास होता है जो अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं या किसी खास व्यक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

रोमांस से भरे इस सप्ताह के हर दिन की अपनी एक अनोखी खासियत होती है, जो इसे और भी यादगार बना देती है। आइए जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक के हर दिन का क्या महत्व है और इसे कैसे मनाया जाता है।

वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट


7 फरवरी, शुक्रवार - रोज डे (Rose Day)

8 फरवरी, शनिवार - प्रपोज डे (Propose Day)

9 फरवरी, रविवार - चॉक्लेट डे (Chocolate Day)

10 फरवरी, सोमवार - टेडी डे (Teddy Day)

11 फरवरी, मंगलवार - प्रोमिस डे (Promise Day)

12 फरवरी, बुधवार - हग डे (Hug Day)

13 फरवरी, गुरुवार - किस डे (Kiss Day)

14 फरवरी, शुक्रवार - वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)

रोज डे प्यार की पहली सौगात

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है, जो प्यार के इजहार का पहला कदम माना जाता है। इस दिन प्रेमी या प्रेमिका को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है। हर गुलाब का एक अलग अर्थ होता है - लाल गुलाब गहरे प्यार का, पीला गुलाब दोस्ती का और सफेद गुलाब शुद्धता का प्रतीक होता है।

Delhi election (2)

प्रपोज डे दिल की बात कहने का दिन

इस दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का खुलकर इजहार करते हैं। यह दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो अपने दिल की बात अब तक कह नहीं पाए हैं। घुमा-फिराकर बात करने की बजाय सीधे और साफ शब्दों में अपने प्यार को कबूल किया जाता है।

चॉक्लेट डे मीठी शुरुआत का दिन

प्यार जितना मीठा होता है, उतनी ही मीठी होती है चॉक्लेट डे की सौगात। इस दिन कप्लस एक-दूसरे को चॉक्लेट गिफ्ट करते हैं, जिससे उनके रिश्ते में मिठास और भी बढ़ जाती है।

टेडी डे प्यार भरा प्यारा सा गिफ्ट

टेडी बियर की कोमलता और क्यूटनेस किसी भी प्रेमिका को खुशी से भर सकती है। इस दिन कपल्स खासतौर पर टेडी गिफ्ट करते हैं, जिसे पाकर गर्लफ्रेंड्स बहुत खुश होती हैं। यह टेडी हमेशा उनके साथ रहता है और अपने पार्टनर की याद दिलाता है।

प्रोमिस डे रिश्तों को मजबूत बनाने का दिन

प्रेम सिर्फ कहने की चीज नहीं, बल्कि निभाने का नाम है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से रिश्ते निभाने, सच्चे रहने और हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं। यह दिन रिश्ते में गहराई लाने और विश्वास को मजबूत करने का दिन होता है।

Delhi election (3)

हग डे प्यार भरा सुकून

गले लगना सिर्फ एक इशारा नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन जताने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार से गले लगाकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।

किस डे प्यार की अनमोल निशानी

वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे मनाया जाता है, जो प्यार और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। यह दिन रोमांस और आपसी लगाव को और भी गहरा बना देता है।

वैलेंटाइंस डे प्यार का सबसे खास दिन

वैलेंटाइन वीक का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण दिन वैलेंटाइंस डे होता है। इस दिन कपल्स साथ में समय बिताते हैं, एक-दूसरे को खूबसूरत गिफ्ट्स देते हैं, डिनर पर जाते हैं और अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। यह दिन सिर्फ प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि दोस्तों और परिवार के लिए भी प्यार और अपनापन दिखाने का बेहतरीन अवसर होता है।

गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड...Breakup के बाद किसे पड़ता है ज्यादा असर, वेलेंटाइन वीक में प्यार इजहार करने से पहले पढ़ लें ये खबर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 9:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।