Vande Bharat Express: देश में वंदे भारत ट्रेनों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढती जा रही है। आरामदायक सफर होने की वजह से लोग सबसे पहले इसी ट्रेन में सफर करने की प्राथमिकता देते हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (12 मार्च 2024) को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें दो वंदे भारत ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे की मिल रही हैं। एक वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन से चलेगी, जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) जाएगी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 मार्च, 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पण/शिलान्यास करेंगे।
मौजूदा समय में पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। तमाम स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर कई वंदेभारत ट्रेनें चलाई जा रही है। वहीं कुछ स्टेशनों से सुबह और शाम दोनों समय इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
10 नई ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसमें पश्चिम रेलवे की अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सएप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे। जिसमें से अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सरप्रेस को ओखा तक विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही आसनसोल और हटिया, तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई पैसेंजर ट्रेनों को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कई स्थानों न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवड और न्यू मकरपुरा से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
ये है लॉन्च होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना-लखनऊ चारबाग वंदे भारत एक्सप्रेस
सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
पुरी-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस
लखनऊ चारबाग-देहरादून टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस
अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
कालाबुरागी (गुलबर्गा)-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
मैसूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस