महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे उल्लाहसनगर में नशे में धुत एक ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। उस पर आरोप है कि ड्राइवर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब इस घटना को देखा तो ऑटो ड्राइवर के पास पहुंच गया और उसे रोकने लगा। इस पर ऑटो ड्राइवर ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ऑटो ड्राइवर उल्टा पुलिसकर्मी को सबक सिखा रहा है।
यह घटना उल्लाहसनगर के छत्रपकि शाह ओवरब्रिज की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ नशे में धुत ऑटोरिक्शा चालक ने सड़क पर ऑटो खड़ा किया। फिर एक लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोहन पाटिल मौके पर पहुंचे। आरोपी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी भाग निकला और ओवरब्रिज पर आकर ऑटो रिक्शा वापस मांगने लगा।
ड्राइवर और पुलिस से हुई बहस
इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मी 2 ऑटो ड्राइवरों को सड़क से रिक्शा हटाने के लिए कहता है। लेकिन जब ड्राइवर ऑटो नहीं हटाता तो वह खुद सड़क पर ऑटो का मुआइना करने पहुंच जाते हैं। इतने में ऑटो ड्राइवर उन्हें थप्पड़ जड़ देता है और पानी फेंकने लगता है। बदले में जब वह ऑटो ड्राइवर को थप्पड़ मारते है आगे और पीछे दोनों तरफ से उस पर हमला होने लगता है। इस बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मदद करने आया दूसरा पुलिस अधिकारी भी उसे पिटता देखकर वहां से भाग खड़ा हुआ। ट्रैफिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कान में चोट आई है। पहले ऑटो ड्राइवर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भी मारा है।
इस पोस्ट पर यूजर्स भी ट्रैफिक पुलिस का पक्ष लेते हुए ऑटो ड्राइवर की जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- नशे मे है तभी ऐसी हरकत की है। रिक्शा वाले ने, नशा उतरेगा तब माफी मांगेगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि चाहे गलती किसी की भी हो, विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह किसी पर हाथ उठाना गलत है। चाहे कोई भी हो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पुलिस पर हाथ उठाना सही नहीं है।