देश के कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने आज (6 अगस्त 2024) कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। इसके साथ ही पूरे दिन 20-230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
बता दें कि उत्तरी भारत में मानसून के प्रभाव से मूसलाधार बारिश हो रही है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बादल फटने की वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं, राजस्थान के जोधपुर और केकड़ी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती बन गई है। उधर, टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में स्कूलों को छुट्टी घोषित कर दी गई है।
उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान गरज और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त, 8 अगस्त और 9 अगस्त को राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 7 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में और 6-7 अगस्त और 9 अगस्त को उत्तराखंड में अत्याधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
पश्चिम और मध्य भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आगे कहा है कि इस हफ्ते कोंकण, गोवा और गुजरात के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है। IMD ने मध्य प्रदेश में 9 अगस्त तक, छत्तीसगढ़ में 7 अगस्त तक, गोवा में 10 अगस्त तक और महाराष्ट्र और गुजरात में 9 अगस्त तक भाभी बारिश का अनुमान जताया है।
तमिलनाडु में आज भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं आईएमडी ने कहा है कि आज (6 अगस्त) तमिलनाडु में “भारी बारिश” हो सकती है।