Credit Cards

West Bengal: छेड़छाड़ से बचने की कोशिश में महिला की दर्दनाक मौत, नशे में धुत्त आरोपी कर रहे थे पीछा, तभी पलट गई कार

West Bengal woman dies: बंगाल पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हुगली जिले के चिनसुरा निवासी सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है। वह अपने तीन साथियों के साथ एक समारोह के लिए गया जा रही थी। तभी तड़के करीब तीन बजे पानागढ़ में यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार अन्य दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
West Bengal woman dies: जांच में पता चला है कि पांचों आरोपी गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे

West Bengal Woman Dies: पश्चिम बंगाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छेड़छाड़ करने वाले युवकों से बचने की कोशिश में एक 27 वर्षीय महिला दुर्घटना का शिकार हो गई। नशे में धुत्त आरोपियों की वजह से महिला की कार पलट गई और उसकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि अन्य कार में सवार आरोपी युवक पेशे से इवेंट मैनेजर महिला की कार का पीछा कर रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों आरोपी गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हुगली जिले के चिनसुरा निवासी सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है। वह अपने तीन साथियों के साथ एक समारोह के लिए गया जा रही थी। तभी तड़के करीब तीन बजे पानागढ़ में यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार अन्य दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला एवं उसके दोस्तों ने पेट्रोल पंप पर तेज भरवाया था। इसके बाद एक सफेद कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया, जिसमें पांच लोग सवार थे।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "जैसे ही सुचंद्रा की कार हाईवे पर पहुंची, दूसरी कार में सवार लोगों ने उन पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और लापरवाह से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया।" इसके बाद आरोपियों के वाहन से बचने की कोशिश में सुचंद्रा की कार खतरनाक तरीके से सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। अधिकारी ने कहा कि आगे की यात्री सीट पर बैठी सुचंद्रा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


सुचंद्रा की कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दूसरी कार में सवार पांच लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि कांकसा थाने में fir दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि हमें कार के अंदर ग्लास मिले हैं, जिनमें शराब के अंश मिले हैं।

ये भी पढ़ें- German election 2025: कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज? कंजर्वेटिव नेता बनने जा रहे हैं जर्मनी के नए चांसलर

उन्होंने कहा किकार मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं सुचंद्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।