आज के इस दौर में ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा मौजूद हैं। इस कारण लोग फोन से ज्यादा चैट के माध्यम से बात करना पसंद करते हैं। ऐसे WhatsApp जैसे मैसेंजर ऐप जीवन का अहम हिस्सा बन गए है। इसमें Text के साथ आप ईमोजी भी शेयर करते हैं। वॉट्सऐप पर कई तरह की ईमोजी होती है। जो एक तरह से आपके मन की बात को नए तरीके से सिंबल के जरिए बताने की कोशिश करती हैं। इसमें कुछ हार्ट शेप की इमोजी भी होती है। जिसका बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं।