Credit Cards

पत्नी की हत्या कर बीमा के पैसों से खरीदी सेक्स डॉल, ऐसे खुली पोल

अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को मारकर बीमा कंपनियों से पैसे लिए। फिर उन पैसों से सेक्स डॉल लिया। अमेरिका के कनसास के हेज में रहने वाले कोल्बी ट्रिकल ने करीब पांच साल पहले वर्ष 2019 में 911 पर कॉल करके अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी ने खुद को गोली मार ली है

अपडेटेड Apr 29, 2024 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
कोल्बी ट्रिकल को उसकी पत्नी की मौत के कुछ महीने बाद उसकी दो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर $1.2 लाख से अधिक मिले।

अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को मारकर बीमा कंपनियों से पैसे लिए। फिर उन पैसों से सेक्स डॉल लिया। अमेरिका के कनसास के हेज में रहने वाले कोल्बी ट्रिकल ने करीब पांच साल पहले वर्ष 2019 में 911 पर कॉल करके अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी ने खुद को गोली मार ली है। हेज पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी सार्जेंट ब्रैंडन हॉन्टमैन को घटना स्थल पर पहुंचने के बाद संदेह तो हुआ, लेकिन कोल्बी ट्रिकल को जाने दिया गया क्योंकि डॉ. लाइल नोर्डहॉक ने क्रिस्टन ट्रिकल की मौत को आत्महत्या करार दिया था। पुलिस इस मामले में छानबीन करती रही कि क्या कोल्बी ट्रिकल का अपनी पत्नी की मौत से कोई लेना-देना है?

कैसे खुला खेल

कोल्बी ट्रिकल को उसकी पत्नी की मौत के कुछ महीने बाद उसकी दो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर $1.2 लाख से अधिक मिले। ये पैसे मिलने के दो ही दिन बाद उसने एक आदमकद सेक्स डॉल पर लगभग $2,000 खर्च किए। इस एक खरीदारी ने ही कोल्बी की पोल खोल दी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक जासूस जोशुआ जेबी बर्कहोल्डर ने कहा कि कोल्बी ट्रिकल को ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद सदमे में है। हालांकि कोल्बी ट्रिकल को गिरफ्तार करने के लिए जासूसों ने सिर्फ संदेहों पर ही भरोसा नहीं किया। उन्होंने पाया कि अमेरिकी सेना रिजर्व के सदस्य कोल्बी ने मध्य अमेरिका और पश्चिम एशिया के अपने दौरों के बारे में झूठ बोला था क्योंकि अमेरिकी सेना ने बताया कि कोल्बी को कभी भी विदेश में तैनात नहीं किया गया था।


लॉ एन्फोर्समेंट ऑफिशियल्स अधिकारी तो बंदूक के आकार और उनकी पत्नी क्रिस्टन की मौत के समय पहने हुए कपड़ों के बारे में भी संदेह कर रहे थे। अमेरिकी मीडिया चैनल से बातचीत में क्रिस्टल ट्रिकल की आंटी ने कहा कि वह इस बात को लेकर हैरान हुई कि क्रिस्टन के लाइफ इंश्योरेंस के पैसों से कोल्बी ने सेक्स डॉल खरीदा, यह तो ठीक ऐसा हुआ जैसे कि उसने पैसों से बीबी की सेक्स डॉल से अदला-बदली की है।

असिस्टेंट एलिस काउंटी अटार्नी आरोन कनिंघम का कहना है कि बीमा के 1.20 लाख डॉलर महज 8 महीने में ही खर्च हो गए। कोल्बी ने कर्ज चुकाया और हजारों डॉलर्स वीडियो गेम्स पर खर्च किया। इसके अलावा उसने म्यूजिक इक्विपमेंट भी खरीदा क्योंकि उसकी योजना परफॉर्म करने की थी। इसके अलावा पुलिस का ध्यान इस बात पर भी गया कि क्रिस्टन ट्रिकल का फोन अलार्म लगातार बज रहा था यानी कि क्रिस्टल ने उठने, काम करने और उस दिन के लिए हर योजना के लिए अलार्म लगाया था जबकि आत्महत्या करने वाले लोग इस प्रकार का कोई शेड्यूल उस दिन के लिए नहीं बनाते हैं।

50 साल तक नहीं मिलेगा पैरोल

क्रिस्टन ट्रिकल की मृत्यु के 21 महीने बाद जुलाई 2021 में कोल्बी ट्रिकल पर हत्या और कानूनी जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया था। क्रिस्टन ट्रिकल के शव का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करने के लिए जिस मनोवैज्ञानिक डॉ. एशले क्रिस्टियनसेन को काम पर रखा गया था, उसने ज्यूरी के सदस्यों को बताया कि शव परीक्षण करने के बाद उन्होंने पाया कि क्रिस्टन ट्रिकल आत्महत्या नहीं कर सकती थी। ज्यूरी ने इस मामले में कोल्बी ट्रिकल को दोषी पाया और पिछले साल नवंबर में आजीवन कारावास की सजा सुनाया। कोल्बी को 50 साल तक पैरोल नहीं मिल सकता है।

शादी के इस कार्ड को देखते ही कोई हंस रहा है तो कोई भड़क गया, आखिर ऐसा क्यों?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।