मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। राजधानी दिल्ली में हर रोज लाखों लोग दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से यात्रा करते हैं। इस दौरान लोगों के बीच नोंक झोंक भी देखने को मिलती है। हालांकि अब दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो को भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया है। आइये जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
Delhi Metro में महिला से छिड़का मिर्ची स्प्रे
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच बहस इस हद तक बढ़ गई कि एक ने दूसरी पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल कर लिया। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दो महिलाओं को लड़ते, चिल्लाते और एक-दूसरे को कोसते हुए दिखाया गया है। हालांकि दोनों के बीच बहस की कोई वजह पता नहीं चल पाई है। इस दौरान महिलाओं को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर वे फिर से मारपीट नहीं करना चाहती हैं तो उसे उकसाना नहीं चाहिए। इसी बीच एक महिला काली मिर्च स्प्रे का डिब्बा निकालती है और इसका इस्तेमाल करने की धमकी देती है।
5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
दिल्ली मेट्रो के इस वीडियो को ट्विटर पर 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई सारे लोग दिल्ली मेट्रो में इस तरह का हंगामा करने के लिए दोनों ही महिलाओं की आलोचना भी की है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह पुराना वीडियो है जो कि अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कई सारी महिलाएं सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार के तौर पर करती हैं।