Get App

2024 में पाकिस्तानियों ने भारत के बारे में क्या-क्या सर्च किया? खाने से लेकर दादी के मरने तक का पूछा गया सवाल

Pakistan Google Search History: पाकिस्तान में 2024 का साल इंटरनेट सर्च के मामले में बेहद मजेदार और हैरान कर देने वाला रहा। गूगल ने हाल ही में सर्च किए गए सवालों और विषयों की लिस्ट जारी की, जिसने पाकिस्तानियों की सोच, रुचि और पसंद का दिलचस्प आइना दिखाया। आइए जानते हैं कि इस पड़ोसी देश में सबसे ज्यादा क्या-क्या सर्च किया गया

अपडेटेड Dec 29, 2024 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
भारत से जुड़ी शख्सियतों को किया सर्च

अगर आपको लगता है कि 2024 में पाकिस्तानियों ने भारत के बारे में कुछ नहीं सर्च किया, तो आप गलत हैं। पाकिस्तानियों ने गूगल पर जो सर्च किया, उसे देखकर आपको भी हैरानी होगी। भारत से जुड़ी जानकारी में उनका इतना इंटरेस्ट था कि गूगल को शायद लगता होगा, ‘क्या मैं भारतीय दूतावास हूं?’ पाकिस्तानियों ने गूगल पर भारत के बारे में इतनी चीजें सर्च की कि भारतीयों ने भी उतना नहीं किया होगा। अगर आप पूरी लिस्ट देखेंगे, तो दिमाग घूम जाएगा। पाकिस्तानियों ने भारत की मशहूर शख्सियतों, बॉलीवुड फिल्मों, क्रिकेट मैचों और यहां तक कि खाने-पीने की चीजें भी सर्च कीं। जैसे, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, बॉलीवुड फिल्मों के बारे में सवाल, और यहां तक कि बनाना ब्रेड और तवा कलेजी जैसी रेसिपी भी ढूंढी गई।

इस सर्च ट्रेंड से यह साफ है कि पाकिस्तानियों में भारत के बारे में जानने का इतना क्रेज था कि गूगल को भी समझ में आ गया होगा कि अब ये सिर्फ इंटरनेट नहीं, बल्कि एक ‘भारत-फैन क्लब’ बन चुका है।

भारत से जुड़ी शख्सियत


पाकिस्तानियों ने जो सर्च किया, उसमें सबसे पहले आता है अब्बास अत्तार का नाम – एक ईरानी फोटोग्राफर जिनकी फोटोग्राफी और धार्मिक लेखों में पाकिस्तानियों को जबरदस्त इंटरेस्ट था। इसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने साजिद खान, यानी भारतीय फिल्म निर्देशक, के बारे में भी बहुत कुछ जानने की कोशिश की। साजिद खान के प्रति पाकिस्तानियों का प्यार देख कर गूगल भी सोचने लगा होगा कि ये पाकिस्तानी तो बॉलीवुड के फैन क्लब के मेंबर हो गए हैं!

बॉलीवुड का क्रेज

पाकिस्तानियों का बॉलीवुड के प्रति प्यार तो कम नहीं हुआ। हीरामंडी, 12th फेल, एनिमल, मिर्जापुर सीजन 3 और स्त्री 2 जैसे भारतीय ड्रामा और फिल्मों ने गूगल पर पाकिस्तानियों को उलझाए रखा। गूगल को तो अब ये समझ में आने लगा होगा कि IMDb को चुनौती देने वाला कोई और नहीं, पाकिस्तान है!

खाने का जादू

पाकिस्तानियों का खाना बनाने का शौक भी गूगल पर बहुत दिखाई दिया। बनाना ब्रेड, गार्लिक ब्रेड, मालपुआ और चॉकलेट चिप कुकीज जैसी रेसिपीज ने पाकिस्तानियों को गूगल पर उलझाए रखा। लेकिन यहां खास बात यह थी कि तवा कलेजी, जो एक नॉनवेज रेसिपी है, वह इस लिस्ट में अकेली स्टार बनकर चमकी। अब गूगल को यह समझ में आ गया होगा कि पाकिस्तानियों के लिए खाना सिर्फ खाना नहीं, एक जुनून है!

दादी के मरने से पहले लाखों कैसे कमाएं?

अब यह सवाल ऐसा था जिसने इंटरनेट पर हंसी की लहर दौड़ा दी। पाकिस्तानियों द्वारा सर्च किया गया यह सवाल गूगल पर धमाल मचाने वाला था! हर कोई यही सोचने लगा कि ये लोग पैसे कमाने का कोई नया तरीका ढूंढ रहे हैं या फिर किसी मिशन पर निकल पड़े हैं।

क्रिकेट का क्रेज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया तो पाकिस्तानियों में गूगल पर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर सवालों का ताता लग गया। भारत बनाम पाकिस्तान मैच ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया मैच बना। टी-20 वर्ल्ड कप भी सर्च लिस्ट में टॉप पर था, जबकि पाकिस्तान वर्सेज इंग्लैंड, पाकिस्तान वर्सेज ऑस्ट्रेलिया जैसे मैचों को भी काफी सर्च किया गया।

2024 में पाकिस्तानियों ने भारत के बारे में ऐसी-ऐसी बातें सर्च की कि गूगल को भी लगा होगा, ‘क्या मैं भारतीय दूतावास का ऑफिस हूं?’

Cyber ​​Security : दूसरे के नाम पर सिम कार्ड लेना होगा अपराध, 6 महीने से 3 साल तक के लिए नहीं मिलेगा कोई कनेक्शन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 29, 2024 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।