Credit Cards

बिना प्रचार Zerodha से जुड़े 1.6 करोड़ यूजर्स; अगर ऐड करती तो क्या होता? नितिन कामत ने किया खुलासा

कहा जाता है कि विज्ञापनों के जरिए अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया जा सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि हर मामले में विज्ञापन जरूरी ही हों। ऐसा सच करके दिखाया है दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) ने। जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने इसे लेकर खुलासा भी किया नो-ऐड पॉलिसी ने किस तरह से जीरोधा की मदद की

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत का कहना है है कि जीरोधा (Zerodha) ने आज तक कभी प्रचार नहीं किया और इससे कई फायदे भी मिले।

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने मंगलवार 21 जनवरी को खुलासा किया कि अब इसके 1.6 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसके आगे उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी ने यह उपलब्धि बिना ऐड के हासिल की। इसमें से 30 फीसदी निवेशक को रेफरल के जरिए आए हैं। जीरोधा ने आज तक कभी विज्ञापन नहीं किया और यह इसकी नो-ऐड पॉलिसी के तहत है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि जीरोधा पर निवेशकों का काफी भरोसा है और इसके ब्रोकिंग ऐप पर निवेशकों का एसेट्स 6 लाख करोड़ का हो गया है।

बिना ऐड बड़े मुकाम पर पहुंचने वाली इकलौती B2C कंपनी Zerodha

जीरोधा के सीओ नितिन कामत ने दावा किया कि उनके ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म पर 1.6 करोड़ से अधिक यूजर्स ट्रेडिंग करते हैं और निवेश करते हैं। इसमें से 30 फीसदी तो रेफरल्स के जरिए जीरोधा से जुड़े हैं। नितिन कामत ने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा है कि जीरोधा पर निवेशकों का एसेट 6 लाख करोड़ का हो चुका है। जीरोधा के सीईओ का दावा है कि यह सब बिना ऐड के हुआ है और ऐसा करने वाली यह इकलौती बी2सी कंपनी है।


जीरोधा अगर ऐड करती तो क्या होता?

जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने ट्वीट में लिखा है कि जीरोधा ने आज तक कभी प्रचार नहीं किया और इससे कई फायदे भी मिले। इसकी वजह से ब्रोकरेज फर्म को अपने आदर्शों पर टिके रहने में मदद मिली और यह लोगों को ट्रेडिंग के लिए उकसाने और स्पैम इत्यादि से बची रही। उन्होंने आगे इसका भी खुलासा किया कि अगर जीरोधा ने भी ऐड किए होते तो इसकी भी संभावना थी कि यह अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा गूगल और फेसबुक इत्यादि को चुकाने में खर्च कर देती।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।