TSSPDCL Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, बिजली विभाग में 1500 पोस्ट

TSSPDCL Recruitment 2023: अगर आप भी अपने लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन की पोस्ट के (TSSPDCL Recruitment 2023) लिए नौकरी निकाली है

अपडेटेड Feb 18, 2023 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
TSSPDCL Recruitment 2023: बिजली विभाग की जॉब के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।

TSSPDCL Recruitment 2023: अगर आप भी अपने लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन की पोस्ट के (TSSPDCL Recruitment 2023) लिए नौकरी निकाली है। अगर आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बिजली विभाग की जॉब के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।अप्लाई करने की प्रक्रिया 8 मार्च 2023 से शुरू होगी और आप यहां 28 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

इस लिंक पर कर सकते हैं अप्लाई

जो भी कैंडीडेट TSSPDCL Bharti 2023 की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह इस लिंक https://www.tssouthernpower.com/ पर क्लिक कर सकते हैं। कैंडीडेट वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। TSSPDCL Recruitment 2023 की मुहिम के तहत 1553 पोस्ट को भरा जाना है। कैंडीडेट का चुनाव योग्यता और इंटरव्यू के जरिये होगा।


एजुकेशन क्वालिफिकेशन

कैंडीडेट को SSLC/SSC/10वीं क्लास के साथ ITI इलेक्ट्रिकल ट्रेड / वायरमैन में योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स किया होना जरूरी है।

उम्र की सीमा

कैंडीडेट को TSSPDCL Bharti 2023 में नौकरी करने के लिए उम्र 18 साल से से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

देनी होगी इतनी फीस

हर एक कैंडीडेट को ऑनलाइन अप्लाई करने पर 200 फीस देनी होगी। साथ ही 120 रुपये एग्जाम के लिए देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और EWS से आए कैंडीडेट को एग्जाम फीस नहीं देनी होगी।

TSSPDCL Recruitment 2023 के लिए कर रहे हैं अप्लाई – याद रखें ये डेट्स

अप्लाई करने की डेट - 8 मार्च 2023

आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मार्च 2023

हॉल टिकट कब कर सकते हैं डाउनलोड: 24 अप्रैल 2023

एग्जाम की तिथि : 30 अप्रैल 2023

Market next week: 29 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी डबल डिजिट गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 18, 2023 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।