TSSPDCL Recruitment 2023: अगर आप भी अपने लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन की पोस्ट के (TSSPDCL Recruitment 2023) लिए नौकरी निकाली है। अगर आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बिजली विभाग की जॉब के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।अप्लाई करने की प्रक्रिया 8 मार्च 2023 से शुरू होगी और आप यहां 28 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इस लिंक पर कर सकते हैं अप्लाई
जो भी कैंडीडेट TSSPDCL Bharti 2023 की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह इस लिंक https://www.tssouthernpower.com/ पर क्लिक कर सकते हैं। कैंडीडेट वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। TSSPDCL Recruitment 2023 की मुहिम के तहत 1553 पोस्ट को भरा जाना है। कैंडीडेट का चुनाव योग्यता और इंटरव्यू के जरिये होगा।
कैंडीडेट को SSLC/SSC/10वीं क्लास के साथ ITI इलेक्ट्रिकल ट्रेड / वायरमैन में योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स किया होना जरूरी है।
कैंडीडेट को TSSPDCL Bharti 2023 में नौकरी करने के लिए उम्र 18 साल से से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
हर एक कैंडीडेट को ऑनलाइन अप्लाई करने पर 200 फीस देनी होगी। साथ ही 120 रुपये एग्जाम के लिए देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और EWS से आए कैंडीडेट को एग्जाम फीस नहीं देनी होगी।
TSSPDCL Recruitment 2023 के लिए कर रहे हैं अप्लाई – याद रखें ये डेट्स
अप्लाई करने की डेट - 8 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मार्च 2023
हॉल टिकट कब कर सकते हैं डाउनलोड: 24 अप्रैल 2023
एग्जाम की तिथि : 30 अप्रैल 2023