UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया है। पीलीभीत में जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सोमवार (23 दिसंबर) तड़के हुए एनकाउंटर में गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के कब्जे से दो AK-47 राइफल तथा दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को ढेर किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यश ने बताया कि अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है। उन्होंने पीटीआई को बताया कि पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। पीलीभीत के SP अविनाश पांडे ने मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जब आतंकवादियों का पीछा किया गया और उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीमों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें तीनों आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसपी ने कहा, "हमारे दो कांस्टेबल सुमित और शाहनवाज घायल हो गए हैं। दोनों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।"
वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा, "आरोपियों ने चुनौती दिए जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में वे मारे गए। पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। पंजाब पुलिस की टीम ने हमें उनके विदेशी कनेक्शन के बारे में भी बताया। पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।"
दो दिन पहले ही 21 दिसंबर को गुरदासपुर जिले के कलानौर उप-मंडल में परित्यक्त पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था। हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
पंजाब पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में संगठन के तीन सदस्य मारे गए, जिन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।"
DGP ने कहा कि यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमलों में संलिप्त है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।