करवा चौथ पर पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, शाम को अपने हाथों से ही ले ली जान

पत्नी ने पति के लिए बड़े ही प्यार से मैक्रोनी बनाई और उसे खिलाई, लेकिन पति को ये कहां मालूम था कि वो प्यार वाली मैक्रोनी, नहीं बल्की जहर वाली मैक्रोनी खा रहा है। उसे खाते ही पति की हालत बिगड़ने लगी और मौक देख कर पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई। उधर अस्पताल में पति की मौत हो गई

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
करवा चौथ पर पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में करवा चौथ के दिन ही एक महिला ने अपना सुहाग उजाड़ लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दिन में तो पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और शाम को उसे खाने में जहर मिला कर दे दिया। पत्नी ने पति के लिए बड़े ही प्यार से मैक्रोनी बनाई और उसे खिलाई, लेकिन पति को ये कहां मालूम था कि वो प्यार वाली मैक्रोनी, नहीं बल्की जहर वाली मैक्रोनी खा रहा है। उसे खाते ही पति की हालत बिगड़ने लगी और मौक देख कर पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई। उधर अस्पताल में पति की मौत हो गई।

दरअसल पत्नी ने जब पति को जहरीली मैक्रोनी खिलाई, तो पति की हालत बिगड़ने लगी। पत्नी तो फरार हो गई, लेकिन घर वालों ने गंभीर हालत में शख्स को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पुलिस को बयान देने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई।

मरने से पहले पति ने बताया सबकुछ


मरने से पहले शख्स ने पुलिस को बताया कि करवा चौथ पर पत्नी से मामूली कहासुनी हुई थी। फिर शाम को उसकी पत्नी ने मैक्रोनी बनाकर दी, जिसे खाते ही वह बेहाल होकर तड़पने लगा।

इस दौरान उसकी आंखों के सामने ही उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, इस्माइलपुर गांव का रहने वाला 32 साल का शैलेश सरोज राजगीर था। परिजनों ने बताया कि गलत हरकतों को लेकर पत्नी से वह नाराज रहता था। आए दिन झगड़ा होता था। रविवार की दोपहर भी दोनों में विवाद हुआ था।

मृतक के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

आरोप है कि इसके बाद शाम को पत्नी सविता ने मैक्रोनी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया, जिसे खाते ही शैलेश की हालत बिगड़ने लगी। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां थोड़ी ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के छोटे भाई अखिलेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति को मैक्रोनी खिलाने के बाद महिला घर से भाग निकली थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। CO अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Gagangir Terror Attack: खाने के लिए रात में जुटे थे वर्कर्स, आतंकियों ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 की मौत, कई घायल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।