जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने रविवार रात टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया है। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर पर हुआ है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है। सभी मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। रविवार रात से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह भी जारी है। मृतकों की पहचान एक कश्मीरी डॉक्टर, मजदूर और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक सुरंग पर काम कर रहे एक ठेकेदार के कर्मचारों के रूप में हुई है।
यूपी की कंपनी बना रही है सुरंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने जिन वर्कर्स पर हमला किया गया है। वो लोग सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। इस टनल का काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। दरअसल, टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लिहाजा यहां बहुत तेजी से निर्माण काम चल रहा था। इस हमले में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक शख्स की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई थी। यह आतंकी हमला रविवार रात करीब 8.30 बजे हुए था। सभी वर्कर्स मेस में खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
1 - गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
फायरिंग में घायल हुये ये वर्कर
1 - इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर)
2 - मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर)
3 - मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग
4 - इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा
5- जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा - अमित शाह
इस आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री आमित शाह ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द ही ठीक होने की कामना करता हूं।
सीएम अब्दुल्ला का है क्षेत्र
गांदरबल का आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है। वह CM उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।