Cold Wave: नए साल 2023 की शुरुआत के साथ देश के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति लौट आई है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। IMD ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड में बढ़ोतरी की आशंका जताई है। इसके कारण राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूलों का समय 2 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक बदल दिया है। अब कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगी।
बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय लखनऊ की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि शीत लहर को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल दिनांक 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
शीत लहर की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में विंटर हॉलिडे 8 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार ने कहा है कि राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट किया, "राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 2 जनवरी से बढ़ाकर 8 जनवरी कर दी गई है। स्कूल अब 9 जनवरी को खुलेंगे।"
बता दें कि नए साल की शुरुआत के साथ उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति लौट आई है। मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है। मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका है।