Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat express train) शुरू की जा सकती है। इंडियन रेलवे की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। यह 8 कोच की वंदे भारत ट्रेन हो सकती है। यह एक्सप्रेस अयोध्या होते हुए गोरखपुर को जोड़ेगी। राज्य में सेमी हाई स्पीड ट्रेन का यह पहला मिनी वर्जन होगा। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई शहरों को एक साथ जोड़ेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के इस ट्रेन को पीएम मोदी हर झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। यह ट्रेन अयोध्या जंक्शन से होकर 302 किमी की दूरी चार घंटे से भी कम समय में तय करेगी। यह दूरी वंदे भारत जल्द पूरा कर लेगी। अभी इस रूट पर सफर करने पर करीब 4.30 से 5 घंटे का समय लगता है।
अभी इस रूट पर चल रही हैं ये ट्रेनें
मौजूदा समय में ट्रेंन नंबर 22411 अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Arunachal superfast express) गोंडा जंक्शन से गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलती है। यह ट्रेन इस दूरी को 4 घंटे 35 मिनट में तय करती है। यह सबसे कम समय है। इसके अलावा, 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलती है। इन ट्रेनों को 4 घंटे 50 मिनट का समय लगता है। इस रूट पर शताब्दी ट्रेन नहीं चलती है। अभी तक वंदे भारत ट्रेन के बारे में किराए और रूट्स को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि रेलवे बोर्ड वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च करने से पहले इसे जारी कर देगा।
इन पांच जगहों के लिए चली थी ट्रेन
पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station0 से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। पांच ट्रेनें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पीएम मोदी ने जिन पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें रानी कमलापति (भोपाल)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।