Vande Bharat: राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। दिल्ली से अजमेर रूट पर यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने की वजह से राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मैं गहलोत जी का खास तौर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वो संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए हैं। रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत, अभिनंदन करता हूं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू है। आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं।
दुनिया की पहली हाईस्पीड पैसेंजर
राजस्थान को मिली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। देश में यह 14वीं वंदे भारत ट्रेन चल रही है। यह दिल्ली कैंट से यह जयपुर के रास्ते चलेगी। दिल्ली-जयपुर रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव करना पड़ा है। इसकी वजह यह है कि इस रूट पर डबल-डेकर ट्रेन चलती है। यानी इस रूट पर इलेक्ट्रिसिटी वायर्स की ऊंचाई ज्यादा है। अब तक चलाई गई 13 वंदे भारत ट्रेनों के साथ इस तरह की समस्या नहीं थी। इस कारण रेलवे को दिल्ली-जयपुर रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव करना पड़ा है। यह दुनिया की पहली हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी जो हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) पर दौड़ेगी।
इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सर्विस 13 अप्रैल से शुरू होगी। यह अपने रूट पर जयपुर, अलवर और गुड़गांव में रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से अजमेर 5 घंटे 15 मिनट में पहुंचेगी। जबकि रूट पर मौजूदा समय में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। यानी नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर 60 मिनट तेज चलेगी। यह हफ्ते में छह दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी। रास्ते में यह जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में रुकेगी। यह ट्रेन राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों, पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित अन्य स्थानों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। यहां साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
IRCTC के मुताबिक दिल्ली-अजमेर वंदे भारत के एसी चेयर कार के लिए 1250 रुपये देना होगा। जबकि Exec Chair Car का किराया 2270 रुपये होगा। दिल्ली-जयपुर वंदे भारत के एसी चेयर कार के लिए 1050 रुपये किराया तय किया गया है। वहीं एक्जेक चेयर कार के लिए 1845 रुपये है।