Vehicle Fitness Certificate: हर गाड़ी मालिक के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आई है। गाड़ियों से जुड़ा एक नया नियम आया है। केंद्र सरकार ने देश में वाहनों के फिटनेस सार्टिफिकेट की वैलिडिटी के नियमों में बदलाव कर दिया है। सरकार ने केंद्रीय मोटर व्हिकल नियम (Central Motor Vehicle Rules) में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) की वैलिडिटी तय कर दी गई है। ये नया नियम सिर्फ कार जैसे छोटे वाहनों पर नहीं, बल्कि ट्रक और बस जैसे बड़े और कमर्शियल वाहनों पर भी लागू होंगे।