Weather Update: देशभर में एक बार फिर से भारी बारिश के चलते लोगों की टेंशन बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली- NCR में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा पैदा हो गया है। नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है। ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। नोएडा में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है।
हिंडन नदी से नोएडा-गाजियाबाद के हाल बेहाल
यमुना नदी के बाद अब हिंडन नदी उफान पर है। इसकी वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों के लोगों की टेंशन बढ़ गई है। इस बीच सोशल मीडिया में ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बताया जा रहा है कि ईकोटेक 3 स्टेशन के आसपास वाले इलाके में हिंडन का पानी आ गया है। इसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बाढ़ के पानी से 300 से ज्यादा कारें में पानी डूब गईं हैं। खड़ी हुई ये गाड़ियां कैब सर्विस में लगी हुई हैं। गाड़ियां पांच फीट पानी में डूबी हुई हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों तक दिल्ली- NCR में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए ऑफिस जाने वाले लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगीज। वहीं, एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी में भी बादल बरसेंगे।
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट
वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने 26 जुलाई को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी 'रेड' अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक में बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग ने कर्नाटक में संभावित बाढ़ की चेतावनी जारी की है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवेदनशील इलाकों में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है। सीएम ने बाढ़ से जोखिम वाले इलाकों की समीक्षा की है और स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
तेलंगाना में भारी बारिश से स्कूल-कॉलेज बंद
भारी बारिश की वजह से तेलंगाना में 26 और 27 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। राज्य के सीएम चंद्रशेखर राव (Chandrashekar Rao) ने सूबे के शिक्षा मंत्री सबित इंद्र रेड्डी (Sabita Indra Reddy) को छुट्टी के निर्देश दिए हैं। वहीं भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए हैदराबाद में आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को कई चरणों में ऑफिस से घर जाने की सलाह दी है। इससे शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।