Get App

Weather Updates: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। दक्षिणी गुजरात-केरल के तटों पर बारिश होगी। उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2024 पर 10:12 AM
Weather Updates: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
Weather Forecast: मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

इन दिनों देश के हर इलाके में मानसून दस्तक दे चुका है। हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने आज 7 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभगा ने सूबे के 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। कई राज्यों में बारिश से बाढ़ की स्थिति बन चुकी है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बारिश तो हो रही है लेकिन मूसलाधार नहीं हो रही है। मूसलाधार बारिश होने से पहले ही दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली बाढ़ के कारण डूब गई थी। कई इलाकों में पानी भर गया था। आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों से भारी बारिश के कारण हथिनीकुंड बैराज पर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश से चार धाम यात्रा टली

उत्तारखंड के सीएम ने आपदा प्रबंधन और पुनर्वास (isaster Management and Rehabilitation) सचिव विनोद कुमार सुमन समेत आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारियों को राज्य के सभी जिलों में निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गढ़वाल मंडल में भारी बारिश को देखते हुए 7 जुलाई के लिए चार धाम यात्रा टाल दी गई है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने चमोली जिले में पांच स्थानों पर मलबा गिरने की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि चमोली जिले के भनेरपानी, पुरानी नगर पंचायत पीपलकोटी, कंचन गंगा, छिनका पागलनाला (Paagalnala) और हेलंग के पास मलबे की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (adrinath National Highway) बंद हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें