Harsh Goenka से ज्योतिषी ने कौन सी बात कही थी जो सच साबित हुई?

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका अपने शानदार ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। वे नॉलेज, एंटरटेनमेंट से लेकर मजाकियां ट्वीट करते रहते हैं। शुक्रवार (24 जून) उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसकी चर्चा खूब हो रही है

अपडेटेड Jun 25, 2022 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
गोयनका RPG Group के चेयरमैन हैं।

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका अपने शानदार ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। वे नॉलेज, एंटरटेनमेंट से लेकर मजाकियां ट्वीट करते रहते हैं। शुक्रवार (24 जून) उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में यह ट्वीट किया था।

गोयनका ने इस ट्वीट में एक ज्योतिषी (Astrologer) की कहानी बताई है। इस ज्योतिषी ने गोयनका के बारे में बचपन में ही बता दिया था कि वह जिंदगी में बड़े काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो में FASTag स्कैनिंग से पैसे चोरी होने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई


गोयनका RPG Group के चेयरमैन हैं। इसलिए यह कहना सही होगा कि उन्होंने सच में जिंदगी में बड़े काम किए हैं। लेकिन, गोयनका ने दूसरे तरह से भी ज्योतिषी की भविष्यवाणी को सही बताया है। उन्होंने कहा है, "बहुत सही भविष्यवाणी, मैं S~ M~ L~ XL~ XXL~ XXXL तक पहुंच गया हूं।"

ट्विटर के हजारों यूजर्स को गोयनका का यह जोक खूब पसंद आया है। इस पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया जताई है। कुछ लोगों ने ज्योतिषी को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया है।

हर्ष गोयनका के ट्विटर पर 17 लाख फॉलोअर्स हैं। वह उन घटनाओं और बदलावों पर भी ट्वीट करते हैं, जिनका संबंध आबादी के बड़े हिस्से से होता है। बिटकॉइन को लेकर उनका एक ट्वीट बहुत चर्चित था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 25, 2022 2:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।