Credit Cards

PM Modi ने क्वाड समिट के दौरान अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को दिया खास गिफ्ट, देखिए तस्वीरें

PM मोदी ने जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित सभी क्वाड देशाओं के नेताओं को भारतीय कारीगरों के हाथ से बनाए खास तोहफे भेंट किए हैं

अपडेटेड May 24, 2022 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
PM मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन को सांझी कलाकृति भेंट की है

क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दो दिवसीय यात्रा मंगलवार को समाप्त हो गई। शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने क्वाड नेताओं (Quad Leaders) के साथ न सिर्फ द्वीपक्षीय बैठकें की, बल्कि उनमें से सभी को भारतीय कारीगरों के हाथ से बनाए तोहफे भी भेंट किए।

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को सांझी की कलाकृति भेंट की। यह कागज पर बेहद बारीकी से चित्रण करने की एक कला है, जो यूपी के मथुरा की प्रचिलत कला है। सांझी कला के तहत पारंपरिक रूप से भगवान कृष्ण की कहानियों और उनके रूपों को कागज के कटे हुए सांचों में उकेरा जाता है। माना जाता है कि इसकी शुरुआत राधा ने कृ्ष्ण को मनाने के लिए की थी। आज ही मथुरा और वृंदावन में सांझी कलाकृतियों को बनाने वाले कई कलाकार है।

यह भी पढें- Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल


PM मोदी ने बाइडेन को जो सांझी कलाकृति उपहार में दी है, वह मथुरा के ठकुरानी घाट की थीम पर आधारित है और इसे एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने बनाया है। पीएम मोदी ने बाइडेन को जो कलाकृति गिफ्ट की है, उसे आप नीचे इस तस्वीर में देख सकते हैं-

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात के दौरान उन्हें गोंड पेंटिंग गिफ्ट की। गोंड पेटिंग्स भारत की सबसे लोकप्रिय आदिवासी कलाओं में से एक है और इसे ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी अबॉरिजीनी की कलाओं के बराबर माना जाता है।अबॉरिजीनी की सृ्ष्टि को लेकर अपनी अलग कहानियां है, जैसा गोंड के पास भी है।

PM मोदी ने जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा को रोगन पेंटिंग के साथ हाथ से बना लकड़ी का एक नक्काशीदार बॉक्स गिफ्ट में दिया है।

रोगन पेटिंग्स सिर्फ सूती और रेशमी वस्त्रों पर की जाती है और यह गुजरात के कच्छ इलाके में प्रचलित है। रोगन पेटिंग के लिए अरंडी के तेल (Castor Oil) का प्रयोग किया जाता है। इस तेल में चमकीले प्राकृतिक रंगों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार किया जाता है और पेंटर चित्रकार धातु की कलम से इस पेस्ट का इस्तेमाल कर कपड़ों पर चित्रकारी करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।