Credit Cards

Taking Stock: शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

रुपक डे का कहना है कि नियर टर्म में निफ्टी में वोलेटिलिटी बनी रहेगी। अगर ये 16400 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो बाजार में हमें और तेजी आती नजर आएगी

अपडेटेड May 24, 2022 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
डेली चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16250 के नीचे है। तब तक इस पर दबाव बना रहेगा

भारतीय बाजार आज अपनी दिन की शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुआ है। आज हमें मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और लगभग सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच एक और वोलेटाइल सेशन देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार आज पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट खुला था और लगभग पूरे दिन हरे -लाल निशान के बीच आंख मिचौली करते हुए दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 54524.37-53,886.28 के सीमित दायरे में घूमता दिखा। वहीं निफ्टी 16262.80-16,078.60 के दायरे में बंधा दिखा।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि इकोनॉमी की मंद पड़ती रफ्तार और बढ़ती ब्याज दरों से जुड़ी चिंता ग्लोबल मार्केट पर हावी रही। मई महीने में यूके और यूरो जोन के कंपोजिट पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि यहां अब तक का सबसे धीमा बिजनेस ग्रोथ देखने को मिला है जिससे ग्लोबल इन्वेस्टरों के रिस्क सेंटिमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है।


उन्होंने आगे कहा कि घरेलू बाजार में सभी अहम सेक्टरों पर दबाव दिखने को मिला हालांकि ऑटो सेक्टर धारा के विपरीत तैरते नजर आए। फ्यूल की कीमतों में कटौती और स्टील कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी के चलते ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज के शुरुआती कारोबार में  हल्की खरीदारी देखने को मिली। लेकिन यूरोप से आए कमजोर आंकड़ों और एशियाई बाजार की कमजोरी ने बाजार का सेंटीमेंट खराब कर दिया। अब निवेशकों की नजर US FOMC मीटिंग के मिनट पर लगी हुई है। इससे यूएस फेड के रेट हाईक डायरेक्शन का पता चलेगा। निवेशकों के बीच नियरटर्म में ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़ोतरी और ग्रोथ पर पड़ने वाले इसके निगेटिव असर को लेकर तमाम अटकल लगाए जा रहे हैं।

डेली चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16250 के नीचे है। तब तक इस पर दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ यह स्तर तोड़ता है तो यह हमें 16000-15050 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16250 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो यह हमें 16,325-16,375 तक जाता नजर आ सकता है।

सरकार इस साल 1 करोड़ टन से ज्यादा चीनी निर्यात पर लगाएगी बैन, शुगर कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी की दिशा साफ नहीं थी। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 16000-16020 पर सपोर्ट नजर आ रहा है । रुपक डे का कहना है कि नियर टर्म में निफ्टी में वोलेटिलिटी बनी रहेगी। अगर ये 16400 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो बाजार में हमें और तेजी आती नजर आएगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।