Aneesh Rajani: लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की हाल ही में शादी हुई है। उनके पति अनीस राजानी को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अनीस मुस्लिम हैं और इस शादी को लेकर लव जिहाद से जोड़कर अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
ये सारे दावे पूरी तरह गलत और झूठे हैं। सच्चाई यह है कि अनीस राजानी एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं। उनका परिवार राजस्थान के कोटा शहर का निवासी है। पेशे से अनीस एक बिजनेसमैन हैं और अपने पारिवारिक तेल के व्यापार को संभालते हैं।
अनीस राजानी एक सफल व्यवसायी हैं। उनके परिवार का मुख्य कारोबार तेल से जुड़ा है। इसके अलावा, अनीस पांच अलग-अलग कंपनियों से जुड़े हुए हैं। उनकी कंपनियों की कुल पेड-अप कैपिटल ₹23 लाख है। उनका परिवार कोटा में लंबे समय से रह रहा है और कारोबार में एक्टिव है। सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। बीजेपी के खिलाफ लव जिहाद के दावे भी झूठे हैं। अंजलि बिरला और अनीस राजानी की शादी को बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है।