Credit Cards

"पूरी दुनिया आपसे प्यार करती है": ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी से बातचीत में बोले डोनाल्ड ट्रंप

US Election Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में वापसी पर फोन कर बधाई दी। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा वे उनके सच्चे दोस्त हैं और भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त है। हमें मिल कर विश्व शांति के लिए काम करना होगा

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 7:16 AM
Story continues below Advertisement
US Election Results 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी उन गिने-चुन वैश्विक नेताओं में से हैं जिनसे उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के बाद बात की है

US Election Results 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार (6 नवंबर) को फोन पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष सहित कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को एक सच्चा दोस्त मानते हैं।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की। सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने कहा, "पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।" सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।" PM मोदी ने ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक बताया और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।


इससे पहले ट्रंप की जीत सुनिश्चित होते ही PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।" उन्होंने कहा, "आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।"

पीएम मोदी ने इस पोस्ट के साथ ट्रंप से मुलाकात की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की। ऐसी एक तस्वीर में वह ट्रंप के साथ गले मिलते तो दूसरे में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ठहाके लगाते दिख रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को दूसरा कार्यकाल मिल गया है। उन्होंने कड़े मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

विभिन्न राज्यों से लगातार जीत के स्पष्ट संकेत मिलने के बीच 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जीत की घोषणा की और कहा कि यह अमेरिका का स्वर्णिम युग है।

ट्रंप कई बार कर चुके हैं पीएम मोदी की तारीफ

ट्रंप इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पिछले महीने ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'सबसे अच्छा इंसान' बताया था और कहा कि वह 'उनके दोस्त हैं'। ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "मोदी, भारत। वह मेरे दोस्त हैं और एक बेहतरीन इंसान हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत काफी अस्थिर था। वो बाहर से ऐसे दिखते हैं जैसे आपके पिता हों। वो सबसे अच्छे इंसान हैं और साथ ही एक बेहद सशक्त नेता हैं।"

अपने संवाद में ट्रंप ने 2019 में टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को भी याद किया। इस कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने भारी संख्या में हिस्सा लिया था। ट्रंप ने कहा, "वहां मैं और मोदी थे और वो कार्यक्रम शानदार था। लगभग 80,000 लोग वहां थे और वह नजारा अद्भुत था।"

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन सितंबर 2019 में हुआ था। उसके बाद साल 2020 में ट्रंप ने भारत की यात्रा की थी जिस दौरान उनका 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में स्वागत किया गया था। इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा देश के बाहर आयोजित सबसे बड़ी रैली मानी जाती है। ट्रंप और PM मोदी की 2017 में वाशिंगटन में भी मुलाकात हुई थी।

ये भी पढ़ें- ट्रंप की वापसी से अमेरिका के साथ व्यापार में भारत होगा मजबूत, चीन की बढ़ेगी टेंशन, एक्सपर्ट ने समझाया पूरा गणित

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।