Get App

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी, नई संसद में पेश होना वाला पहला बिल होगा

Womens Reservation Bill: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार 18 सितंबर को हुई बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी। इस बिल को संसद के मौजूदा विशेष सत्र में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही यह नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला बिल बन जाएगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 10:47 PM
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी, नई संसद में पेश होना वाला पहला बिल होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है

Womens Reservation Bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार 18 सितंबर को हुई बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी। न्यूज18 को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते बुधवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान इस बिल को पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला बिल बन जाएगा हालांकि अभी सरकार की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान आना बाकी है।

कांग्रेस पार्टी ने फैसले का स्वागत किया

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले ही महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत कर दिया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, "कांग्रेस पार्टी लंबे समय से महिला आरक्षण को लागू करने की मांग कर रही है। हम कथित तौर पर सामने आ रहे केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं और विधेयक के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इस पर अच्छी तरह से चर्चा की जा सकती थी और पर्दे के पीछे वाली राजनीति के बजाय आम सहमति बनाई जा सकती थी।"

BJP की बड़ी तैयारी

सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी इस मुद्दे पर PM मोदी को धन्यवाद देने के लिए पूरे एनसीआर से हजारों महिलाओं को दिल्ली लाने की योजना बना रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 2-3 दिनों में दिल्ली या राजस्थान में महिलाओं के लिए बड़ी रैली कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें