Womens Reservation Bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार 18 सितंबर को हुई बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी। न्यूज18 को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते बुधवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान इस बिल को पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला बिल बन जाएगा हालांकि अभी सरकार की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान आना बाकी है।