Zerodha Fitness Challenge: दिग्गज स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) ने कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्मियों को फिट रखने के लिए खास तरीके अपनाए थे। अब यह कंपनी के एक नॉर्म ही बन गया है। जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने नए फिटनेस नॉर्म को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके मुताबिक एंप्लॉयीज कंपनी के फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी गोल सेट कर सकते हैं।
इस गोल को अगले साल जो कर्मी 90 फीसदी तक हासिल कर लेता है, उसे एक महीने की सैलरी बोनस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक लकी ड्रॉ भी किया जाएगा जिसे जीतने वाले को 10 लाख रुपये मिलेंगे। यह लकी ड्रॉ मोटिवेशन किकर के रूप में होगा।
हर दिन कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी बर्न का लक्ष्य
जीरोधा के के सीईओ के मुताबिक फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी गोल सेट करना वैकल्पिक है यानी कि यह अनिवार्य नहीं है। इस चैलेंज के तहत एंप्लॉयीज को हर दिन कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी बर्न करनी होगी।
'Work from Home' नए प्रकार की स्मोकिंग: कामत
कामत ने 'वर्क फ्रॉम होम' की तुलना स्मोकिंग से करते हुए कहा कि कंपनी लगातार कोशिश कर रही है कि एंप्लॉयीज और उनका परिवार हर दिन चले-फिरे। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रैकिंग एक्टिविटी फिट रहने के लिए बेहतरीन तरीका साबित हुआ है। कामत के मुताबिक अपने वजन को ट्रैक करने से डाइट को लेकर सजग रह सकते हैं। कामथ वर्ष 2020 से अपनी एक्टिविटीज को ट्रैक कर रहे हैं और उन्होंने इस साल सितंबर में हर दिन का लक्ष्य 1 हजार कैलोरी कर दिया है।
Zerodha पहले भी शुरू कर चुकी है फिटनेस की पहल
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने पहली बार अपने कर्मियों के लिए हेल्थ फिटनेस की पहल नहीं की है। पिछले साल कामत ने '12 मंथ गेट-हेल्दी गोल' (12 महीने में स्वस्थ होने का लक्ष्य) प्रोग्राम शुरू किया था। इसे आकर्षक बनाने के लिए लक्ष्य हासिल करने पर एक महीने की सैलरी बोनस और लकी ड्रॉ में 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया।
इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) पर कामत ने ऐलान किया था कि जिस कर्मी की बीएमआई (बॉडी मॉस इंडेक्स) 25 से कम है, उन्हें एक महीने की आधी सैलरी बोनस मिलेगी। इसके लिए अगस्त तक का समय दिया गया था।