हैदराबाद में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में फूड सेफ्टी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। 29 अक्टूबर को किए गए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कुकटपल्ली में जोमैटो के हाइपरप्योर गोदाम में 30 अक्टूब 2024 के पैकिंग लेबल वाले 18 किलो बटन मशरूम मिले। डेक्कन क्रॉनिकल और हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
फूड हैंडलर्स के पास नहीं थे हेयरकैप और एप्रन
मनीकंट्रोल ने स्वतंत्र रूप से इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की। एचटी के अनुसार जोमैटो ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि गोदाम परिसर का काम उचित जगहों पर लाइसेंस के साथ ऑपरेट हो रहा था, लेकिन इसमें कीड़ों को रोकने के लिए कोई कीट रोधी स्क्रीन नहीं थी।
इसके चलते पूरे परिसर में मक्खियां पाई गईं। इसके साछ ही रिपोर्ट के मुताबिक कुछ फूड हैंडलर्स बिना हेयरकैप और एप्रन के पाए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी कमियां फूड बिजनेस ऑपरेटर (एफबीओ) के पास लाइसेंस, फूड हैंडलर्स के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और कीट कंट्रोल रिकॉर्ड होने के बावजूद देखी गईं।