Zomato के गोदाम में फ्यूचर डेट के साथ मिले फूड आइटम, भिनभिनाती मक्खियां भी मिली

रिपोर्ट के अनुसार, Zomato के गोदाम परिसर का काम भले ही जरूरी लाइसेंस के साथ ऑपरेट हो रहा था, लेकिन इसमें कीड़ों को रोकने के लिए कोई कीट रोधी स्क्रीन नहीं थी। इसके चलते पूरे परिसर में मक्खियां पाई गईं

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
हैदराबाद में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम मिले हैं

हैदराबाद में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में फूड सेफ्टी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। 29 अक्टूबर को किए गए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कुकटपल्ली में जोमैटो के हाइपरप्योर गोदाम में 30 अक्टूब 2024 के पैकिंग लेबल वाले 18 किलो बटन मशरूम मिले। डेक्कन क्रॉनिकल और हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

फूड हैंडलर्स के पास नहीं थे हेयरकैप और एप्रन

मनीकंट्रोल ने स्वतंत्र रूप से इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की। एचटी के अनुसार जोमैटो ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि गोदाम परिसर का काम उचित जगहों पर लाइसेंस के साथ ऑपरेट हो रहा था, लेकिन इसमें कीड़ों को रोकने के लिए कोई कीट रोधी स्क्रीन नहीं थी।


मक्खियां पाई गईं

इसके चलते पूरे परिसर में मक्खियां पाई गईं। इसके साछ ही रिपोर्ट के मुताबिक कुछ फूड हैंडलर्स बिना हेयरकैप और एप्रन के पाए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी कमियां फूड बिजनेस ऑपरेटर (एफबीओ) के पास लाइसेंस, फूड हैंडलर्स के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और कीट कंट्रोल रिकॉर्ड होने के बावजूद देखी गईं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 02, 2024 2:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।