भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) उन इनवेस्टर्स के लिए इनवेस्ट के कई बेहतर ऑप्शन देता है, जो प्रभावशाली और सुरक्षित रिटर्न प्रदान करने वाली योजनाओं में अपना पैसा लगाना चाहते हैं। LIC की जीवन प्रगति पॉलिसी (Jeevan Pragati Policy) में इनवेस्टर्स उनकी मेहनत की कमाई को उनकी रिटायरमेंट या बुढ़ापे के लिए एक कोष बनाने के लिए निवेश कर सकते हैं। LIC की जीवन प्रगति पॉलिसी में निवेशकों को हर महीने निवेश करना होता है।
मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न देने के अलावा, ये स्कीम इनवेस्टर्स को डेथ इंश्योरेंस बेनेफिट भी देती है। पॉलिसी को भारतीय बीमा रेगुलेटर और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की तरफ से अप्रूव किया गया है।
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी: मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए कैसे प्राप्त करें
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी में, जो एक नॉन-लिंक्ड, सेविंग्स कम प्रोटेक्शन एंडोमेंट योजना है, इनवेस्टर्स को मैच्योरिटी के समय 28 लाख रुपए प्राप्त करने के लिए हर महीने लगभग 6000 रुपए का निवेश करने की जरूरत होती है। LIC जीवन प्रगति पॉलिसी में हर महीने 6000 रुपए निवेश करने के लिए, आपको कम से कम 200 रुपए प्रति दिन बचाने की जरूरत है।
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी जीवन बीमा लाभ
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी: मैच्योरिटी डिटेल
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी से ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को कम से कम 12 सालों के लिए निवेश करने की जरूरत है। इनवेस्टर्स LIC जीवन प्रगति पॉलिसी में ज्यादा से ज्यादा 20 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं।