3 और कंपनियों को सेबी से IPO लाने की मिली मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल

Campus Activewear का दावा है कि वह भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स और एथिलिस्योर और फूटवेयर ब्रांड है। Campus brand देश में 2005 में लॉन्च हुआ था.

अपडेटेड Mar 22, 2022 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
Sresta Natural Bioproducts एक ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट कंपनी है। जिसमें प्राइवेट इक्विटी फंड Peepul Capital और venture capital firm VenturEast का निवेश है.

3 और कंपनियां भारत के प्राइमरी मार्केट में आईपीओ के दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार है। बता दें कि 2021 में भारत में प्राइमरी मार्केट से 1.3 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड फंडरेजिंग के लिए सेबी में श्रेष्ठा प्राकृतिक बायोप्रोडक्ट्स लिमिटेड (Sresta Natural Bioproducts Ltd,मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स लिमिडेट (Maini Precision Products Ltd) और कैंपस एक्टिवेयर लिमिटेड ( Campus Activewear Ltd) के आईपीओ को मंजूरी मिली है।

Sresta Natural Bioproducts IPO

बता दें कि Sresta Natural Bioproducts एक ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट कंपनी है। जिसमें प्राइवेट इक्विटी फंड Peepul Capital और venture capital firm VenturEast का निवेश है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए जनवरी में सेबी में अर्जी दाखिल की थी।


Sresta Natural के आईपीओ में 50 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि ऑफऱ फॉर सेल के तहत Peepul Capital Fund III LLC और Bio Fund जैसे निवेशक 70.3 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

कंपनी इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने और कंपनी के सामान्य कामकाज में करेगी।

Maini Precision Products IPO

इसी तरह Maini Precision Products प्रोसेस डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और टेस्टिंग के कारोबार में है। कंपनी दिसंबर 2021 में आईपीओ के लिए अर्जी दाखिल की थी। Maini Precision के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2.548 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में किया जाएगा।

Campus Activewear IPO

Campus Activewear के आईपीओ की बात करें तो इसने दिसंबर 2021 में अपना आईपीओ ड्राफ्ट पेपर सेबी में दाखिल किया था। यह पूरी तरह से कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों के ऑफर फॉर सेल वाला आईपीओ है।

Uma Exports IPO: इश्यू का प्राइस बैंड 65-68 रुपए तय हुआ, जानिए कब खुल रहा है इश्यू

Campus Activewear का दावा है कि वह भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स और एथिलिस्योर और फूटवेयर ब्रांड है। Campus brand देश में 2005 में लॉन्च हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।