Credit Cards

Abril Paper Tech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला पेपर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड और GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Abril Paper Tech IPO 29 अगस्त को खुला और 2 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा। 61 रुपये प्रति शेयर प्राइस पर कंपनी 13.42 करोड़ रुपये जुटाएगी। GMP समेत जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
Abril Paper Tech Ltd (APTL) सब्लिमेशन पेपर रोल्स और संबंधित प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में जुड़ी हुई है। इ

Abril Paper Tech IPO: गुजरात के सूरत स्थित Abril Paper Tech IPO 29 अगस्त से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह IPO पूरी तरह से 22 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी को 13.42 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

सब्लिमेशन हीट ट्रांसफर पेपर बनाने और सप्लाई करने वाली इस कंपनी ने IPO का प्राइस 61 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 13.42 करोड़ रुपये का यह इश्यू 2 सितंबर को बंद होगा और कंपनी के शेयर BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 3 सितंबर को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 5 सितंबर को होगी।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का हाल


ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक Abril Paper Tech के शेयरों का GMP 9% चल रहा है। Investorgain ने कंपनी के शेयरों के लिए GMP 5.5 रुपये बताया है, जो 9.02% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल

5.40 करोड़ रुपये अतिरिक्त दो फुली ऑटोमैटिक सब्लिमेशन पेपर कोटिंग और स्लिटिंग मशीनों पर खर्च होंगे। वहीं, 5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों और 2.01 करोड़ रुपये जनरल कॉरपोरेट पर्पज के लिए खर्च होंगे। 1.01 करोड़ रुपये पब्लिक इश्यू खर्चों के लिए इस्तेमाल होंगे।

Abril Paper का बिजनेस

Abril Paper Tech Ltd (APTL) सब्लिमेशन पेपर रोल्स और संबंधित प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में जुड़ी हुई है। इसके प्रोडक्ट्स प्रिंटिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल्स, होजरी, परदे और फर्नीचर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं।

कंपनी सूरत में मैन्युफैक्चरिंग और वेयरहाउसिंग फैसिलिटी चलाती है, जिसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 600 लाख मीटर प्रति वर्ष है।

Car Loan: कार नकद पैसे देकर खरीदने में फायदा है या लोन लेकर, जवाब कर देगा हैरान

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

Abril Paper ने FY25 में 60.91 करोड़ रुपये का ऑपरेशंस से रेवेन्यू और 1.41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया।

Abril Paper के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिंस लाठिया ने कहा, "हमने सब्लिमेशन और हीट ट्रांसफर पेपर इंडस्ट्री में मजबूत नींव बनाई है। नई फंडिंग हमें क्षमता बढ़ाने, टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने और मार्केट प्रेजेंस मजबूत करने में मदद करेगी।"

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।