Credit Cards

Adani Wilmar IPO: कंपनी ने IPO खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 940 करोड़ रुपए जुटाए

Adani Wilmer पब्लिक इश्यू से 3600 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है, यह पूरी तरफ फ्रेश इश्यू है

अपडेटेड Jan 25, 2022 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
Adani Wilmer का इश्यू 27 दिसंबर को खुलेंगे और 31 दिसंबर को बंद होंगे

Adani Wilmar IPO: देश की सबसे बड़ी FMCG फूड कंपनियों में से एक Adani Wilmer ने 25 जनवरी को 15 एंकर इनवेस्टर्स से 939.9 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू 27 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी ने BSE को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 4.08 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने इश्यू के अपर प्राइस बैंड 230 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी किया है।

Adani Wilmer के इश्यू में निवेश करने वाले बड़े एंकर इनवेस्टर्स में गवर्मेंट ऑफ सिंगापुर, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, ज्यूपिटर इंडिया फंड, वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड, सोसाइटे जेनराली, Cohesion MK Best Ideas, विनरो कमर्शियल औऱ Dovetail India Fund शामिल हैं।

इनके अलावा HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी, आदित्य बिड़ला सनलाइफ ट्रस्टी और सनलाइफ एक्सल इंडिया फंड भी एंकर बुक में शामिल हैं।


Adani Wilmer पब्लिक इश्यू से 3600 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। यह पूरी तरफ फ्रेश इश्यू है। कंपनी इश्यू में से 107 करोड़ रुपए के शेयर कर्मचारियों के लिए जारी किए गए हैं। वहीं 360 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए जारी किए हैं।

कंपनी का इश्यू 27 जनवरी को खुलेंगे और 31 जनवरी को बंद होंगे। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 218-230 रुपए है। अडानी विल्मर के कर्मचारियों को फाइनल इश्यू प्राइस से 21 रुपए कम भाव पर शेयर मिलेंगे।

Adani Wilmer के इश्यू का 50% क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। जबकि 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।